(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

डिप्स भोगपुर में इकोफ्रेैंडली थिंग्स मेंकिंग प्रतियोगिता करवाई






जालंधर: पर्यावरण की संभाल हमारा प्रथम कर्तव्य है। यदि पर्यावरण सुरक्षित होगा तभी हमारा भविष्य सुरक्षित होगा। इसी उदेश्य को मुख्य रखते हुए डिप्स स्कूल भोगपुर में प्रथम से लेकर 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों में इकोफ्रेैंडली थिग्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिस की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसीपल रमिंदर कौर ने की। प्रतियोगिता में ं विद्यार्थियों ने घर में पड़े वेस्ट सामान तथा कुछ अन्य डैकोरेटिव वस्तुओं से विभिन्न प्रकार का सामान तैयार किया। प्रतियोगिता में उत्सुक्तापूर्वक भाग लेते हुए इको फ्रैंडली बैग , कार्ड, शोपीस, ट्रे, डैकोरेशन पीस , बोर्ड होम, पैन स्टैड , विंड चैम्ज इत्यादि को बनाया तथा अपने अंदर छिपी कला का प्रदर्शन किया । इस प्रतियोगिता में भाग लेने से जहां विद्यार्थियों कती कलात्मकता को नयी दिशा मिली वहीं अपने द्वारा बनाए गए समान पर इकोफ्रेैंडली हाय प्लास्टिक बाय का संदेश देते हुए सभी को पर्यावरण संभालने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियो द्वारा तैयार किये गए सामान की प्रदर्शिनी भी लगाई गई जिसे देख कर सभी ने विद्यार्थियों को इस कलातमक कौशल की प्रशंसा की। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को । इस प्रतियोगिता में विजेता आने वाले विद्यार्थियों को स्कूल की प्रिंसीपल ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया तथा भविष्य में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया । विद्यार्थियों के हौंसलों की इस उड़ान को देखकर उन्होंने कहा कि यह ही स्कूल के उज्ज्वल भविष्य है 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar