(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

पुरानी पेंशन की बहाली के लिए मोटरसाइकिल रैल्ली  का आयोजन






विधायक बेरी को दिया मुख्यमंत्री के नाम का मांगपत्र

जालंधर : सी. पी. एफ. कर्मचारी यूनियन जालंधर  की तरफ से मोटरसाइकिल रैल्ली का आयोजन किया गया । जिसकी प्रधानगी सुखजीत सिंह राज्य प्रधान तथा नानक सिंह जिला प्रधान ने की । रैल्ली में  पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।

रैल्ली  के उपरांत जालंधर केंद्रीय से विधायक श्री राजिंदर बेरी को मुख्यमंत्री के नाम का मांगपत्र दिया गया । यूनियन की तरफ से विधायक को याद करवाया गया कि 2017  में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने हमारी मांग का समर्थन किया था और कहा गया था की उनकी सरकार बनने के बाद पुरानी पेंशन बहाल करदी जाएगी । परन्तु सरकार द्वारा मांग पूरी करना तो  दूर यूनियन को मिलने का समय नहीं दिया जा रहा । राज्य प्रधान ने स्पष्ट किया के अगर सरकार द्वारा मिलने का समय न दिया गया तो मार्च में विधानसभा का घेराव किया जाएगा जिसकी निरोल जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी । इस अवसर पर राजिंदर कुमार लीगल सलाहकार, अमनदीप सिंह वित्त सचिव, रवि शर्मा सी. मीत प्रधान , दीपक कुमार मीत प्रधान , गुरप्रीत सिंह मीत प्रधान , हरप्रीत सिंह जनरल सचिव , नवजोत मक्कड़ प्रेस सचिव , गुरबचन सिंह प्रबंधकी सचिव , गगनदीप सिंह खजांची , दविंदर कुमार अतिरिक्त सचिव , नीरज बग्गा सचिव , रविंदर सिंह बी. एड. फ्रंट , कमलजीत सिंह , कश्मीरी लाल, मनदीप कुमार , जसविंदर बल, रमेश कुमार , राहुल पठानिया, राकेश गिल, मनवीर कुमार आदि कर्मचारी मौजूद थे ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar