(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

जिला भाजपा ने सांसद सुशील रिंकू और एमएलए शीतल अंगुराल के पार्टी ज्वाइन करने के बाद जालंधर आगमन पर भव्य रोड शो का किया आयोजन* | के.एम.वी. का सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-24 31-03-2024 को होगा आयोजित | के.एम.वी. की छात्राओं ने भारत में साइकोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार की अवसरों के बारे में जाना | वरुनिधि कोचिंग अकादमी में किया गया एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी 2023–2024 का आयोजन | संस्कृति केएमवी स्कूल मे वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 |

डिप्स में नन्हें मुन्हें को दी नेबरहुड की जानकारी






जालंधर : बच्चों को अपने आसपड़ोस की जानकारी होना अति अवश्यक है चाहे वह घर के आसपास का क्षेत्र हो या स्कूल के । इसी उदेश्य को मुख्य रखते हुए डिप्स स्कूल सूरानुस्सी प्री-विंग विभाग के नन्हें मुन्नों को आसपास के क्षेत्र (नेबरहुड) का भ्रमण करवाया गया। विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए उन्हें सूरानुस्सी के रेलवें स्टेशन, चर्च, नकादीक के मंदिर तथा बाजार ले जाया गया। रेलवें स्टेश्न पर विद्यार्थीयों को टिकिट कांउटर दिखाते हुए उस बाबात जानकारी दी गई । इसी के साथ उन्हें चर्च का दौरा करवाया गया। जहां उन्होंने चर्च की सजावट को देखा तथा प्रभु यीशु मसीह से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस दौरान विद्यार्थियों ने नजदीक के बाजार में जाकर वहां के दुकानदारों से सामग्री खरीदी तथा उनसे बातचीत की। इस अवसर पर प्रिंसीपल मुक्ता बहल ने अध्यापकों के इस प्रयास की सराहना की तथा विद्यार्थियों को अपने आसपास की जानकारी के साथ साथ उनकी सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल का सारा स्टाफ भी उपस्थित था।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar