(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਐਤਕੀਂ ਐਨ ਆਰ ਆਈਜ਼ ਅਤੇ ਨਵੇਂ ਵੋਟਰ ਵਧਾਉਣਗੇ ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦ |

के.एम.वी. का डाईट क्लीनिक-उभरते हुए डाइटीशियन का का पथ प्रदर्शक






जालंधर- भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय-ऑटोनॉमस कालेज, जालंधर में चल रहे बी वॉक (न्यूट्रीशियन एंड एक्सरसाइज ) एवं पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन न्यूट्रीशियन एंड डाइिटैटिक्स द्वारा डाइट क्लीनिक शुरु की गई। इस क्लीनिक में उभरती हुई डाइटीशियन द्वारा कालेज में पढऩे वाली छात्राओं और अध्यापकों को फस्र्ट हैंड क्लीनिक का अनुभव दिया जा रहा है। इस क्लीनिक में अनीमिया, डाइबटीका, हाइपरटैंशन और बदलती जीवन शैली से संबंधित बीमारियों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा राय दी जाती है। इस क्लीनिक में प्रत्येक रोगी का उसकी बीमारी के अनुसार डाइट चार्ट बनाया जाता है और योगा की महत्ता के बारे में भी योगा एक्पर्ट के माध्यम से टिप्स दिए जाते है। इस डाइट क्लीनिक में दी जा रही क्वालिटी के कारण यह क्लीनिक लगातार अध्यापकों व छात्राओं में प्रसिद्ध होती जा रही है। कालेज प्राचार्य प्रोफैसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बी.वाक न्यूट्रीशियन एवं डाइटिक्स कोर्स इंचार्ज द्वारा लिए गए इस कदम की सराहना की और कहा कि बदलती जीवन शैली में इस तरह की डाइट क्लीनिक की बहुत महत्ता है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar