(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे | सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के सहयोग से एक घोषणा पत्र और निबंध लेखन प्रतियोगिता | संस्कृति केएमवी स्कूल ने जेईई (मुख्य) 2024 में अभूतपूर्व सफलता हासिल की | डीएवी कॉलेज जालंधर के ईको क्लब ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम ईएमसीओ का आयोजन किया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई समारोह शुभशीष 2024 का आयोजन किया गया |

डी.सी. दफ्तर कर्मचारी यूनियन की तरफ से कलम छोड़ हड़ताल






जालंधर : डी.सी. दफ्तर कर्मचारी यूनियन की तरफ से आज दोपहर के बाद कलम छोड़ हड़ताल शुरू की गई । जिस का मुख्य कारण जिले के बाहर से आए सीनियर सहायक को एन.ओ.सी. जारी करना था । यूनियन के प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि वह इस सम्बन्ध में डिप्टी कमिश्नर से मिले थे और उनको सरकार कि ओर से जारी पत्रों का हवाला देते हुए कहा था कि बाहर के जिलों से आए सीनियर सहायक को एन.ओ.सी. जारी न किया जाए । परन्तु फिर भी प्रशासन कि ओर से संबंधत कर्मचारी को एन.ओ.सी. जारी किया गया । इसलिए यूनियन कि तरफ से यह फैसला लिया गया कि जब तक जारी किया गया एन.ओ.सी.कैंसिल ना किया गया तब तक डी.सी. दफ्तर कर्मचारी यूनियन कि तरफ से हड़ताल जारी रहेगी । इस अवसर पर परमिंदर कौर सीनियर उप प्रधान, मनीष सैनी सचिव, पवन वर्मा , उमंग शर्मा , महेश कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित थे ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar