(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

सेंट सोल्जर में 2 दिवसीय थ्रो बॉल स्टेट चैंपियनशिप






जालंधर :- युवा पीढ़ी को खेलों के साथ जोड़ने के मंतव् से सेंट सोल्जर कॉलेज बस्ती दानिशमंदा द्वारा 2 दिवसीय थ्रो बॉल स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें जालंधर वेस्ट के एम.एल.ऐ सुशिल कुमार रिंकू, कौंसलर सुनीता रिंकू, कौंसलर मदन लाल, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से जतिन परमार, प्रदीप थापा, सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए जिनका स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, कॉलेज डायरेक्टर डॉ.के.के चावला और स्टाफ मेंबर्स द्वारा किया गया। इस चैंपियनशिप में विभिन्न शहरों की 12 पुरुष टीमों और 6 वीमेन टीमों जैसे पंजाब कल्ब मुक्तसर, सिरसा क्लब, आल स्पोर्ट्स क्लब, चंडीगढ़राइजिंग स्टार, लुधियाना क्लब ऐ, सेंट सोल्जर दानिशमंदा, फ़िरोज़पुर क्लब, भवदीन क्लब सिरसा आदि ने भाग लिया।

चैंपियनशिप की शुरुयात आये हुए अतिथियों द्वारा तिरंगा झंडा लहरा सलामी देते हुए की गई। इस चैंपियनशिप में दो दिनों में 34 मैच होंगें जिसके पहले दिन टीमें 30 मैच खेलेंगी। इस अवसर पर एम.एल.ऐ सुशिल कुमार रिंकू भी आगे आके खेलने ने खुद को रोक ना सके वह भी बॉल लेकर थ्रो मरते हुए नज़र आए। रिंकू ने सेंट सोल्जर को इतने बड़े लेवल पर थ्रो बॉल चैंपियनशिप का आयोजन करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में युवा पीढ़ी को खेलों के साथ जोड़ना बहुत जरूरी है इससे ना सिर्फ शारीरक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी तंदुरुस्ती आती है और टीम वर्क की भावना पैदा होती है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सभी खिलाडियों को शुभ कामनाऐं देते हुए उन्हें जी जान से खेलने के लिए कहा।       

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar