(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

इनोसैंंट  हर्ट्स मेंं वार्षिक समारोह का आयोजन






जालन्धर : बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एवं मैडीकल ट्रस्ट के अंतर्गत इनोसैंट हर्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’ के संदेश के साथ बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। मुख्य अतिथि के रूप मेंं डाक्टर श्रुति शुक्ला (स्टेट को-आर्डीनेटर गाइडैंंस ब्यूरो व डिप्टी डायरैक्टर पंजाब) पहुंचे और सम्मानीय अतिथि के रूप मेंं दिनेश अग्रवाल शामिल हुए। कार्यक्रम के आरम्भ में ज्योति प्रज्वलित करने के साथ ही स्वागती नृत्य बच्चोंं ने पेश किया। इसके पश्चात् ‘आओ मिल कर हाथ बढ़ाएं’ गीत बच्चोंं ने अपनी मधुर आवाज़ मेंं पेश किया। बच्चों ने कोरियोग्राफी के ज़रिये बताया कि कोशिश करने के साथ और संघर्ष करते रहने से हम अपनी मंजि़ल अथवा लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 11वीं व 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति चैक भेंट किए गए। प्रगति को ‘स्टूडैंट आफ द ईयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। छात्रवृत्ति की राशि अर्चित व धु्रव अग्रवाल की याद में दिनेश अग्रवाल ने 5100 रुपये के रूप में नकद भेंट की। इस अवसर पर 285 बच्चोंं को पुरस्कार प्रदान किए गए। अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य व जि़ला स्तर पर विजेता बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे प्रशंसनीय प्रयासों व कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंंने यह भी बताया कि न केवल पढ़ाई बल्कि मैडीकल के क्षेत्र मेंं बौरी मैमोरियल ट्रस्ट ने उपलब्धियां हासिल करते हुए कई प्रशंसनीय कार्य किए हैं। मुख्य मेहमान श्रुति शुक्ला ने बच्चों द्वारा पेश किए गए रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की। उन्होंंने कहा कि बौरी मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा जो काम समूचे समाज के लिए किए जा रहे हैं, वह अति प्रशंसनीय हैं। इस अवसर पर डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बच्चोंं को सांत्वना व आर्थिक तौर पर कमज़ोर तथा ट्रस्ट द्वारा अपनाए गए बच्चों के लिए लगभग 56 लाख 58 हज़ार 470 रुपये की राशि खर्च की जाती है। इस अवसर पर स्कूल मैगज़ीन ‘न्यूज़ एड व्यूज़’ का भी विमोचन किया गया और क्यू.आर. कोड की भी जानकारी दी गई। मंच संचालन की भूमिका प्रगति व तरुण ने खूबसूरती से निभाई। कार्यक्रम के अंत मेंं कार्यकारी डायरैक्टर (स्कूलज़) शैली बौरी व कार्यकारी डायरैक्टर (कालेजेज़) अराधना बौरी व डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने मुख्य अतिथि को स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। बौरी मैमोरियल ट्रस्ट के सचिव डा. अनूप बौरी व वित्त सचिव डा. चंदर बौरी ने सम्मानीय अतिथि को स्मृतिचिन्ह भेंट किया।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar