(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

के.एम.वी. ने स्पार्क 2017 मेले में भाग लिया






जालंधर:- भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय-ऑटोनॉमस कालेज, जालंधर में जिला प्रशासन द्वारा गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय करिअर गाईडैंस सबंधित स्पार्क 2017 मेले में भाग लिया। इस मेले में दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को पंजाब के इकलौते कालेज के.एम.वी. को यू जी सी से मिले स्वायत्त दर्जे के बारे में, मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा प्राप्त कालेज में चल रहे 6 वोकेशनल बी.वॉक कोर्सिस और अन्य साईंस, सोशल साइंसिस कोर्सिस के बारे में भी विस्तार से बताया। इस मेले में कालेज के लगे स्टॉल में विद्यार्थियों को उनकी रुचि और अवसरों के अनुसार अध्यापकों द्वारा गाइड किया गया। इस मेले में आयोजित हुए टैक्नीकल सैशन मेें कालेज की डीन स्टूडैंट वैल्फेअर डा. मधुमीत द्वारा स्किल डिवैल्पमैंट फार करिअर इन्हैंसमैंट एंड इम्पावरमैंट विषय पर पावर प्वाईंट प्रैशनटेशन दी। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे स्किल डिवैल्पमैंट रोजगार देने के लिए मदद कर सकता है। उन्होंने कालेज में चल रही इंग्लिश स्पोकन क्लासिस, फोरन लैंगवेज क्लासिस, मॉरल एजुकेशन प्रोग्राम एवं प्रतियोगी एग्जाम के लिए चल रहे स्कूल के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य प्रोफैसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने जिला प्रशासन का इस मेले के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और कालेज की टीम सदस्यों डा. गुरजोत कौर, डा. मधुमीत, डा. उपदेश कौर, और अमरप्रीत खुराना को शुभकामनाएं दी।

 

 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar