(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਐਤਕੀਂ ਐਨ ਆਰ ਆਈਜ਼ ਅਤੇ ਨਵੇਂ ਵੋਟਰ ਵਧਾਉਣਗੇ ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦ |

सेंट सोल्जर इंजीनियर्स ने तैयार किया एक ओर अद्भुत प्रोजेक्ट, कैंपस का बनाया 3डी मॉडल  






जालंधर:- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन के इंस्टीच्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सिविल इंजीनियरिंग के 7वें समैस्टर के छात्रों द्वारा सेंट सोल्जर के मुख्य कैंपस का 3डी बिल्डिंग मॉडल तैयार किया गया।  जिसका उद्घाटन ग्रुप के प्रो.चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा द्वारा एम.डी प्रो.मनहर अरोड़ा, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.गुरप्रीत सिंह, फैकल्टी मेंबर्स और छात्रों की उपस्थिति में किया गया। सिविल इंजीनियरिंग के 7वें समैस्टर के छात्रों ने बताया कि यह मॉडल प्रिंसिपल डॉ.गुरप्रीत सिंह सैनी, एच.ओ.डी ई.आर सुमनप्रीत सिंह के दिशा निर्देशों पर 6 माह में 1 लाख 2 हज़ार की लागत से तैयार किया गया है। छात्रों ने बताया कि मॉडल को तैयार करने में ऑटो कैड ड्राइंग, पी.वी.सी बोर्ड, यू.वी.ऐ 3 डी प्रिंटिंग, ऐक्रेलिक शीट, हाई ग्लास का इस्तेमाल किया गया है और इसकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसके अंदर और रोड सेफ्टी साइन पर एल.ई.डी लाइट का इस्तेमाल किया गया है। प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों द्वारा बनाये गया यह मॉडल कैंपस की खूबसूरती को बखूबी दिर्शता है। इस अवसर पर छात्रों ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में फैकल्टी मेंबर्स ई.आर सतिंदरजीत सिंह, ई.आर अरुण कुमार, ई.आर अक्षय चौदर्य, ई.आर किरशन कांत, ई.आर पवनदीप सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा है। गौरतलब है कि सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों द्वारा कुछ दिन पहले रोबोट और पवन चक्की (वाइंड टरबाइन) का भी मॉडल तैयार तैयार किया गया था। इस अवसर पर डॉ.एस.पी.एस मटियाना, डॉ.अमरपाल सिंह, डॉ.अलका गुप्ता, श्रीमती वीणा दादा, संदीप लोहानी आदि उपस्थित रहे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar