(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

के.एम.वी. में करिअर गाईडैंस पर वर्कशाप आयोजित






जालंधर:- भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय-ऑटोनॉमस कालेज, जालंधर द्वारा विभिन्न स्कूलों में सैकंडरी शिक्षा प्राप्त कर रही विभिन्न छात्राओं के लिए करिअर गाईडैंस पर वर्कशाप आयोजित की गई। इस वर्कशाप के बारे में कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि प्लस टू के बाद सही कोर्सिस का चुनाव ही हमें करिअर में सही दिशा दे सकता है। इसलिए अपनी रुचि के अनुसार ही कोर्सिस का चुनाव करना चाहिए और मंजिल की ओर आगे बढऩा चाहिए। इस वर्कशाप में डीन स्टूडैंट वैल्फेअर डा. मधुमीत ने कालेज में दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के अंतर्गत चल रहे जाब ओरिएन्टिड कोर्सिस के बारे में बताया और कहा कि कैसे इन कोर्सिस के माध्यम से स्किल को बढ़ाकर रोकागार प्राप्त किया जा सकता है। गौर हो कि यह कोर्सिस कालेज को मानव संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल केंद्र स्किल डिवैल्पमैंट योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए है जिसका उदेश्शय छात्राओं में व्यवहारिक स्किल को पैदा करके आर्थिक आत्मनिर्भर बनाना है। इस मौके पर इतिहास विभागाध्यक्ष डा. गुरजोत कौर ने कालेज में चल रहे सोशल साईंस के अंतर्गत विभिन्न कोर्सिस के बारे में विस्तार से बताया और इकोनामिक्स विभाग की एसोसिएट प्रोफैसर अमरप्रीत खुराना ने कामर्स एवं इकोनामिक्स सबंधित विभिन्न कोर्सिस के बारे में और उनके रोजगार अवसरों के बारे में बताया।

 

 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar