(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

के.एम.वी. का एम्पत्थी कार्नर-मानव सेवा की ओर एक अहम कदम






 

जालंधर:- भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय-ऑटोनॉमस कालेज, जालंधर शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के साथ भी जुड़ा रहता है। कालेज द्वारा इन सरोकारों में शिक्षा, समाज के विशेष तबके महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए भी अग्रसर रहा है। इसी मिशन के तहत कालेज द्वारा अपने परिसर के बाहर एम्पत्थी कार्नर बनाया गया है जो पिछले एक साल से सफलातपूर्वक गरीबों के उत्थान के लिए रामबाण साबित हुआ है। इस कार्नर में कालेज के स्टाफ एवं विद्यार्थियों के सहयोग से एकत्रित स्वैटर, गर्म कपड़े, सूती कपड़े, जूते, खिलौने एवं अन्य जरुरत के सामान रखे गए है जिसका उदे्श्शय जरुरतमंद लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करना है। यह कार्नर गुप्तदान महादान के सूत्र के अनुसार चल रहा है जिसमें दानी गुप्त तरीके से दान करके जरुरतमंद की जरुरत को पूरा करने का प्रयास कर रहे है। इस कार्नर के कारण आस पास काम कर रही लेबर, रिक्शा चालक और अन्य जरुरतमंद व्यक्ति अपने लिए आवश्यकता पूर्ती की दुकान मान रहे है जहां निशुल्क आवश्यकता पूरी होती है। इस सराहनीय कदम के लिए कालेज प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डा. मोनिका शर्मा की प्रशंसा की और कहा कि कालेज हमेंशा ही सामाजिक सरोकारों में आगे रहा है और इसके माध्यम से विद्यार्थियों में नैतिक मुल्य की शिक्षा दी जा रही है। इसके साथ जुडक़र समस्त स्टाफ व विद्यार्थी भी गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

 

 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar