(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

डिप्स नूरमहल ने स्कैन एथलैटिक मीट में जीते 5 स्वर्ण, 4 रजत तथा 1 कांस्य पदक






जालंधर: डिप्स नूरमहल के प्रांगण में स्कैन स्पोट्र्स द्वारा एथलैटिक मीट का आयोजन किया गया। जिसमें डिप्स नूरमहल के विद्यार्थियों ने 5 स्वर्ण ,4 रजत तथा 1 कांस्य पदक प्राप्त किया। मीट दौरान जि़ले के 29 स्कूलों के 350 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया । इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयुवर्ग के विभिन्न खेलों जैसे 100,200,400 मीटर रेस, लांग जम्प, हाई जम्प, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, जैवलरीन थ्रो में विभाजित किया गया। इस प्रतियोगिता में डिप्स नूरमहल के विद्यार्थी वरिन्द्र ने लडक़ों की कैटागरी 100 मीटर में स्वर्ण व परमपाल सिंह ने अंडर 19 की 200 मीटर में स्वर्ण तथा 100 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया। इसी के साथ रविंदर पाल ने लडक़ों की कैटागरि अंडर 14 तथा लड़कियों की कैटागरी में जसलीन कौर ने शॉटपुट ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। हरमन कौर ने लांग जम्प में स्वर्ण, मुस्कान ने लांग जम्प में रजत , राजवीर ने शॉटपुट में रजत तथा भुपिंदर ने लांग जम्प में रजत तथा 50 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों की इस जीत पर डिप्स चेन के एम.डी तरविंदर सिंह, सी.ईओ मोनिका मंडोत्रा तथा स्कूल की प्रिंसीपल उषापरमार ने बधाई दी तथा उन्हें खेलों के लिए प्रोत्याहित किया ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar