(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

सीटी ग्रुप में नेेक्सट कॉम 2017 आयोजित






स्प्रिंजर सीसीआइएस सीरीका के सहयोग से करवाई अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस

जालंधर:-सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के शाहपुर कैंपस में सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमैंट एंड टैकनोलॉजी विभाग द्वारा स्प्रिंजर सीसीआइएस सीरीका के सहयोग से नेक्सट कॉम 2017 अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कांफ्रेंस का मुख्य विषय काम्पयुटेशनल स्ट्रेटेजीस फॉर नेस्कट जनरेशन रखा था। इस कांफ्रेंस को आयोजित करने का मुख्य मकसद शोधकर्ताओं, अकदमीशियन, उद्योगपत्तियों एवं विद्यार्थियों द्वारा काम्पयुटेशनल स्ट्रेटेजीस फॉर नेक्सट जेनेरेशन पर हुई नई खोज पर चर्चा करना था। इसी के साथ अभियार्थियों को विशाल अवसर, वर्तमान एवं उभरती हुइ नई तकनीकों से अवगत करवाना था। इस समारोह का आगाज डॉ बीआर अम्बेदकर एनआइटी जालंधर के डॉयरेक्टर प्रो. ललित अवस्थी, सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डॉयरेक्टर मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, कैंपस डॉयरेक्टर डॉ जीएस कालरा, डीन अकादमिक नवदीप सिंह एवं सीटीआइएमटी के वाइस प्रिंसीपल डॉ आशीष कुमार ने ज्योति प्रज्वलित कर किया ।

इस समारोह के मुख्य वक्ता यूनिवर्सिटी पॉलीटेह्निका ऑफ बुखारेस्ट रोमानिया से डॉ इओन कोस्मिन मिहाई, यूनिवर्सिटी मलेशिया पहांग से डॉ कमरुल हावरी बिन गाकाली, सीएसआइ चेप्टर के चेयरमैन डॉ सुभाष जेन एवं हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के प्रो. मनु सूद मौजूद थे। सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट टैक्नोलॉजी के वाइस प्रिंसीपल डॉ अशीष कुमार ने कहा कि स्प्रिंजर के सहयोग से करवाए गए इस समारोह का वीडियो ऑनलाइन स्प्रिंजर लिंक पर दिखाया जाएगा। साथ इसकी किताबें ईआई कॉम्पेनडेक्स, डीबीएलपी, एसएलओपीयूएस एवं गुगल स्कॉलर पर उपलब्ध होगी। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस सीटी ग्रुप का सलाना समारोह हैं, जिसमें विश्वभर के शोधकार्ता अपना अनुभव सांझा करने आते हैं और अपनी नई खोज से अवगत करते हैं।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar