(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

के.एम.वी. द्वारा छात्राओं की अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट सफलता का मनाया गया जश्न | डीएवी कॉलेज जालंधर में कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | एपीजे महावीर मार्ग जालंधर में मनाया गया अर्थ डे | बी.बी.के डी.ए.वी कॉलेज फॉर विमेन में पर्यावरण और पल्मोनरी स्वास्थ्य पर व्याख्यान का आयोजन किया | डिप्स श्रृंखला के सभी स्कूलों में बच्चों को पृथ्वी बचाने के लिए जागरूक किया |

लायंस क्लब द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप में 217 मरीजों की जांच






जालंधर : लायंस क्लब जालंधर ने लाजपत नगर में तिथि 23-07-2017 रविवार को प्रधान संजीव मड़िया की अध्यक्षता में मुफ्त आँखों की जाँच , मेडिकल और शुगर जाँच कैंप लगाया गया। इस कैंप के मुख्य मेहमान जोनल चेयरपर्सन प्रेम प्रीत सिंह सैनी ने अपना आधिकारिक दौरा पूरा करते हुए क्लब द्वारा किये गए सेवा कार्यों की सराहना की और अधिक सेवा कार्य करने की प्रेरणा दी । सचिव मनीष चोपड़ा ने बताया कि इस कैंप में 217 मरीजों की जाँच की गई। जिस में 143 मरीजों को चश्मे और 20 मरीजों के ऑपरेशन किये जायेंगे। कोषाध्यक्ष डॉ. विपुल त्रिखा ने बताया कि चश्मे और ऑपरेशन क्लब में ही फ्री दिए और किये जाएँगे । पी. आर.ओ दया किशन छाबड़ा ने बहुत योजनाबद्ध तरिके से सारा काम संभाला और उनके साथ ऐ.के.बहल, दिनेश शर्मा ,साहिल अरोड़ा, बलजीत सिंह, अरुण वशिष्ट , टी. एस.आनंद, जगन्नाथ सैनी ने पूरी तनदेही से इस कैंप में अपनी सेवाएं निभाई । इस कैंप में पूर्व गवर्नर जे.बी,सिंह, एस.एस.कलसी,राम भरद्वाज, जी.डी. कुंद्रा , ललतेश भसीन, डी.पी.छाबड़ा, रवि मलिक, नरिंदर भसीन, अजय छाबड़ा , कुलविंदर फुल्ल,राजिंदर बहल, एम्.एल गुप्ता , एस.एस.जोहल , धरमिंदर नाथ , परमिंदर सिंह तथा रवि किशन सूद आदि मेंबर्स शामिल हुए ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar