(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

के.एम.वी. में छ: दिवसीय फैकल्टी डिवैल्पमैंट प्रोग्राम का समापन






जालंधर:- भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय-ऑटोनॉमस कालेज, जालंधर में डी.बी.टी. भारत सरकार की स्टार कालेज स्कीम के अंतर्गत 13 नवंबर से 18 नवंबर 2017 तक फैकल्टी डिवैल्पमैंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रिर्सच डिवैल्पमैंटस एंड टैक्नीकस इन टीचिंग एंड लर्निंग इन यू जी प्रोग्राम विषय पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में पंजाब के विभिन्न महाविद्यालयों में पढ़ा रहे 77 अध्यापकों ने भाग लिया। इस छ: दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में डा. जतिंदर अरोड़ा, डायरैक्टर, एच.आर.डी. सैंटर, जी.एन.डी.यू. मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने समापन समारोह में शिरकत के लिए पधारे सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस एफ.डी.पी. प्रोग्राम की कोआर्डीनेटर डा. श्रीमति उपदेश कौर अध्यक्ष कैमिस्ट्री डिपार्टमैंट, के.एम.वी. ने इस छ: दिवसीय कार्यक्रम की समग्र गतिविधियों पर आधारित विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उल्लेखनीय है कि इस फैकल्टी डिवेल्पमैंट कार्यक्रम के दौरान मिनिस्ट्री आफ साईंस एंड टैक्नोलोजी के मैडीकल बायोटैक्नोलोजी डिवीकान के साईटिस्ट एंड एडवाईजर डा. संदीप सरीन, डा. अमन महाजन, डिपार्टमैंट आफ फिकिाक्स, जी.एन.डी.यू. अमृतसर डा. गुरसतेज गांधी, एच.ओ.डी. डिपार्टमैंट आफ हयूमैन जैनेटिक्स, जी.एन.डी.यू. अमृतसर, डा. गुरुपदेश सिंह, पूर्व निर्देशक, अकादमिक स्टाफ कालेज, जी.एन.डी.यू. अमृतसर, डा. राजेंदर कौर, डिपार्टमैंट आफ बोटैनिकल एन्वायरमैंट साईंस, जी.एन.डी.यू. डा. परमिंदर कौर, प्रिंसीपल गर्वन्मैंट कालेज, होशियारपुर, प्रिंसीपल के.एम.वी. कालेज प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी, डा. अमित काटस डीन स्कूल आफ एजुकेशन, जी.एन.डी.यू., डा. अरविंदर कौर, अध्यक्ष जोलोजी विभाग, जी.एन.डी.यू. अमृतसर, डा. राजीव गर्ग, डिपार्टमैंट आफ इंडस्ट्रियल एंड प्रोडैक्शन इंजीनियरिंग, एन आई टी जालंधर, डा. हर्ष वर्मा डिपार्टमैंट आफ कंप्यूटर साईंस, एन.आई.टी. जालंधर, डा. अनीष दुआ, डिपार्टमैंट आफ जोलोजी, जी.एन.डी.यू. अमृतसर, डा. एस. के. तोमर, डिपार्टमैंट आफ मैथमैटिक्स, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, असिस्टैंट प्रोफैसर के.एम.वी. प्रदीप अरोड़ा एवं एसोसिएट प्रोफैसर डा. मधुमीत, डीन स्टूडेण्ट वैल्फेयर के.एम.वी. ने बतौर स्त्रोत वक्ता सहभागिता की तथा अपने विस्तृत अध्ययन और व्यापक अनुभव के आधार पर उन्होंने युवा प्राध्यापकों को उच्च शिक्षा के बदल रहे परिवेश में प्राध्यापकों की बदल रही भूमिका तथा उनके समक्ष आ रही नई चुनौतियों एवं समस्याओं से अवगत करवाते हुए इन परिवर्तित परिस्थितियों का सामना करने के लिए उनका मार्गदर्शन किया।

इन छ: दिनों के दौरान आयोजित सत्रों में सहभागी हुए स्त्रोत वक्ताओं ने मोबाईल तथा इलनिंग के स्वास्थ्य एवं वातावरण पर पड़ रहे प्रभारी जैनेटिक क्लोनिंग के जैविक व नैतिक पक्ष, विद्यार्थियों के भाषा-कौशल के विकास में प्राध्यापकों की भूमिका, वातावरण की सुरक्षा एवं सरंक्षण में कैमिस्ट्री का योगदान, शिक्षण संस्थाओं में बोटैनिकल गाईडैंस का महत्व एवं उपयोगिता, माईक्रोब्स अर्थात बैक्टीरिया को मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव तथा पौष्टिक आहार, कंप्यूटर वायरस से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां एवं उपाय, पृथ्वी पर जैव विविधता की सुरक्षा एवं सरंक्षण में शिक्षकों की भूमिका, क्रिटीकल थिंकिंग, सुरक्षित एवं स्वच्छ अर्बन एन्वायरमैंट के प्रति नागरिकों की जिम्मेवारी आदि विषयों पर व्याख्यान में सभी विद्वानों शिक्षाविदों ने विज्ञान और तकनीक के प्रभाव से परिवर्तित हो रहे भौतिक एवं सामाजिक परिवेश के परिपेक्ष्य में शिक्षकों के समक्ष आ रही चुनौतियों के प्रति प्राध्यापक वर्ग को संवेदनशील होने के लिए प्रेरित किया जिससे उच्च शिक्षा के स्तर में विद्यार्थियों की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं के अनुरुप सुधारा जा सके।

 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar