(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

सेंट सोल्जर खाम्ब्रा में दूसरा वार्षिक पुरस्कार विरतण समारोह






जालंधर :- सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल खांम्ब्रा द्वारा दूसरा वार्षिक पुरस्कार विरतण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सेंट सोल्जर ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर करनल आर.के खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत प्रिंसिपल रुपिंदर कौर द्वारा किया गया। कार्यकम्र की शुरुयात ज्योति प्रज्वलित करते हुए की गई। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्रों और उनके अभिभावक उपस्थित हुए।

इस समारोह में अकादमिक, खेल-कूद, संस्कृतिक गतिविधियों में संस्था का नाम चमकाने वाले मेघावी छात्रों गीतांजलि, गुरकीरत, कार्तिक, दीक्षांत, अनमोलजीत, मुस्कान, हरमन, गुरजोत, सुखमनदीप, प्रभजोत, प्रिंस आदि को मुख्य अतिथि, प्रिंसिपल श्रीमती रुपिंदर कौर द्वारा सन्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 10 अभिभावकों को एक्टिव पेरेंट्स का अवार्ड  दिया गया।

छात्रों द्वारा वीर जवानों के जीवन पर भावनात्मक पेशकारी पेश गई जिससे छात्रों ने सब का मन छुया, इस के अतिरिक्त छात्रों द्वारा नशे, भ्र्ष्टाचार के खिलाफ,कोरियोग्राफी पेश की और साथ ही साथ डांस, गिद्धा, भंगड़ा, गीत आदि पेश करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। प्रिंसिपल रुपिंदर कौर ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों से अवगत करवाते हुए "वोट ऑफ़ थैंक्स" पढ़ा गया और  मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर करनल खन्ना ने छात्रों की मेहनत की सहारना करते हुए उन्हें ऐसे ही मेहनत करने और संस्था का नाम चमकाने को कहा।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar