(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

डिप्स ब्लूमिंग डेल्ज़ में स्प्रे- पेंटिंग गतिविधि करवाई






जालंधर : डिप्स स्कूल ब्लूमिंग डेल्ज़ के प्री-विंग विभाग में कक्षा के.जी तथा प्रैप में स्प्रे पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह गतिविधि स्कूल की प्रिंसीपल सुरेन्द्रप्रीत कौर के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस गतिविधि में पेंटिंग द्वारा विद्यार्थियों को यह सिखाया गया कि घर पर पड़े पुराने टुथब्रस के साथ किस प्रकार क्रिएटिव पेंटिंग कर उन्हें आकर्षक रूप प्रदान किया जा सकता है। इस गतिविधि में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इसी के साथ नन्हें मुन्नों ने कक्षा अध्यापिका की सहायता से विभिन्न चित्रों जैसे तितली, कछुआ, , फूल , फल , हाथी, तारे आदि पर पेंटिंग की। गतिविधि दौरान विद्यार्थियों ने सफेद शीट पर टुथब्रश की सहायता से अपनी कला के रंग बिखेरते हुए शीट को एक नया रूप प्रदान किया। इस गतिविधि को करवाने का मुख्य उदेश्य यह है कि विद्यार्थियों के अंदर छिपी कला को बाहर लाते हुए उन्हें पुराने सामान से नयी वस्तुए बनाना सिखाया जाए। जिससे प्रेरित होकर विद्यार्थियों की कल्पना शक्ति को एक नयी उड़ान मिल सके। इस गतिविधि में प्री विंग का सारा स्टाफ भी उपस्थित था।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar