(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे | सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के सहयोग से एक घोषणा पत्र और निबंध लेखन प्रतियोगिता | संस्कृति केएमवी स्कूल ने जेईई (मुख्य) 2024 में अभूतपूर्व सफलता हासिल की | डीएवी कॉलेज जालंधर के ईको क्लब ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम ईएमसीओ का आयोजन किया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई समारोह शुभशीष 2024 का आयोजन किया गया |

के.एम.वी. में यंग इंडिया को बनाने में प्रैस की भूमिका पर दो दिवसीय पैनल डिस्कशन का सफलतापूर्वक समा






जालंधर :-भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय-ऑटोनॉमस कालेज, जालंधर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रैस दिवस के मौके पर दो दिवसीय पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। आज अंतिम व दूसरे सत्र के पैनलिस्ट वरिष्ठ पत्रकार जितेंदर पन्नू एवं कार्यकारी संपादक अजीत सतनाम सिंह मानक एवं पी टी यू के पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डा. रणबीर सिंह थे। इस सत्र का संचालन प्रोफैसर कमलेश सिंह दुग्गल ने किया। सत्र का स्वागत करते हुए प्रोफैसर कमलेश सिंह दुग्गल ने कहा कि छात्राओं को प्रैस दिवस के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ कौंसिल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मीडिया कौंसल आफ इंडिया की स्थापना की जरुरत पर बल दिया। वरिष्ठ पत्रकार जितेंदर पन्नू ने कहा कि सच्चाई को सामने लाना पत्रकार की जिम्मेवारी होती है। इस जिम्मेवारी को पत्रकार को बखूबी निभाना चाहिए तभी समाज में सूचना की क्रांति आ सकेगी। अजीत समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक ने छात्राओं को पत्रकारिता में सही भाषा के चयन पर काोर दिया और कहा कि आकााद प्रैस के बिना सरकार व समाज के विकास नहीं हो सकता। इसके साथ ही इंद्र कुमार गुजराल पंजाब टैक्नीकल यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा. रणबीर सिंह ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने का काम मीडिया को करना होगा। क्योंकि युवाओं की समाज के प्रति जिम्मेवारियां और विकास के साथ चलने का मार्ग सिर्फ मीडिया ही दे सकता है। कालेज के सत्र के अंत में कालेज के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा. रूबल कनौजिया ने सभी का धन्यवाद किया। कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने पत्रकारिता विभाग को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी।

 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar