(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

डिप्स यू.ई में लगा बाल मेला






विभिन्न स्टालों से सजा स्कूल का प्रांगण

जालंधर: डिप्स अर्बन एस्टेट के प्रांगण में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के प्रांगण के विभिन्न स्टालों से सुसज्जित किया। इस दिन को मनाते हुए प्री विंग को शादी के मंडप का रूप दिया गया। जिसमें बच्पन की यादों के समेटे हुए गुड्डे गुडिय़ा की शादी करवाई गई तथा सभी नन्हें मुन्हों ने शादी के अवसर पर डांस किया तथा विभिन्न पकवानों का लुत्फ इठाया। इसी के साथ सीनियर विंग के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न स्टाल जैसे गोलगप्पे, चाट-पापड़ी, बर्गर, कोल्ड डिक्स, मॉक्टेल्ज़, बटाटापूरी, आईसक्कीम पार्लर, सेटविच एंड मफिन स्टूडियों आदि लगाए गए। जिनका सभी विद्यार्थियों ने मकाा लिया। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स स्टाल जैसे लक्की 7, होल्ड द बॉल एंड ड्राप इम ए सर्कल, स्पून ट्रेल, ब्रेक द पिरामिड, सर्च द क्वाईन, म्यूकिाकल चेयर्स अदि खेल रखे गए। जिसनें खेल कर विद्यार्थियों ने इस दिन का भरपूर लुत्फ उठाया । इसी के साथ विद्यार्थियों के लिए म्यूजिकल स्टाल भी लगाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने पसंदीदा गीतों पर डांस लिया तथा सारे माहौल में अपने बच्चपन की यादों को ताजा किया। कार्यक्रम का आगाज डिप्स चेन की सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की बधाई देते हएि किया। इस दौरान उन्होंने सभी स्टाल की शिरकत की तथा विभिन्न खेलों को भी खेला । इस दौरान उनके साथ स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा भी उपस्थित थे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इस दिन के महत्व बताया तथा प्री-विंग के नन्हें मुन्नों को हमारे देश के प्रथम प्रधान मंत्री के बारे जानकारी दी तथा कहां कि उन्हों बच्चों से बहुत प्यार था तथा उन्हीं के जन्म दिवस के अवसर पर इस दिन को मनाया जाता है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar