(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

एम.जी.एन में 41 वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित






जालंधर : एम. जी.एन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर में 41 वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि डॉ. गिरीश बाली , जॉइंट डायरेक्टर इन्फोर्सेमेंट ने अपनी उपस्थिति देकर इस समारोह को और भी चार चाँद लगा दिए । इस अवसर पर एम. जी.एन एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन स.गुरिंदर सिंह नरूला , वाईस चेयरमैन सोहन सिंह सैनी , सचिव स.जरनैल सिंह पसरीचा , ट्रस्टी स. गुरप्रीत सिंह , ट्रस्टी जसनीत कौर , ट्रस्टी स. मुख्त्यार सिंह दहिया, ट्रस्टी स. आर. एस. मेहता, स. रमणीक सिंह कालड़ा मैनेजर स्कूल मैनेजिंग कमेटी , स.गुरमोहन सिंह मैनेजर एम. जी.एन एडिड स्कूल्ज, प्रिंसिपल एम. जी.एन आदर्श नगर गुनमीत कौर , वाईस प्रिंसिपल एम. जी.एन आदर्श नगर स. के एस. रंधावा तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
प्रिंसिपल श्रीमती गुनमीत कौर ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए स्कूल के निरंतर उन्नति की ओर बढ़ते कदमो के बारे में सबको अवगत करवाया । आज के समारोह का मुख्य विषय 'आतम मंथन ' था जिसे आधार बनाकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे नृत्य , नाटक आदि प्रस्तुत किए गए ।
मुख्य अतिथि डॉ. गिरीश बाली ने शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों में अव्वल आए छात्रों को पुरस्कृत किया व् उन्हें बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविषय के लिए अपनी शुभकामनाएं दी । उन्होंने एम.जी.एन. एजुकेशनल ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए कहा यह अपने स्कूल के विद्यार्थिओं को आधुनिकता के साथ साथ अपने धर्म सभ्यता व् संस्कृति से भी जुड़े रहने की शिक्षा देती है जो बहुत हे सराहनीये है ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar