(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

संस्कृति केएमवी स्कूल मे वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 | डीएवी कॉलेज जालंधर में रोजगार कौशल पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन | डिप्स स्कूल कपूरथला में आयोजित की गई ग्रेजुएशन सेरेमनी | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के गुरु नानक स्टडी सेंटर द्वारा इंटर क्लास क्विज प्रतियोगिता का आयोजन | बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी में दुनिया का अन्वेषण करने का आयोजन |

सीटी ग्रुप के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने किया उड़ान 17 की ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्ज़ा






जालंधर:-सीटी ग्रुप में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने उड़ान 2017 मीडिया फेस्ट में अपनी प्रतिभा के दम का परचम लहरा कर ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्ज़ा ज़माया है। चित्रकार यूनिर्वसिटी में आयोजित प्रतियोगिता में 25 कॉलेजों एवं यूनिर्वसिटी से विद्यार्थी शामिल हुए थे। अकादमिक श्रेणी में समय-समय में उम्दा पेशकारी के साथ संस्थान का नाम रोशन करने वाले सीटी ग्रुप के विद्यार्थी अन्य प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहते हैं। इसी के चलते उन्होंने उड़ान मीडिया फेस्ट की तकरीबन हरेक श्रेणी में पुरस्कार अपने नाम किया है। न्यूका फलैश श्रेणी में पवितकौर, मोहम्मद आमीर खान, उज्जवल मटू, लवली ने डाक्यूमैंट्री, कुलविदंरजीत कौर, नवदीप सिंह एवं आकाश सिंह ने अडिटिविटी में पहला स्थान अपने नाम किया। सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज़ की प्रिंसिपल डा. सीमा अरोड़ा ने हमारे विद्यार्थी अन्य प्रतियोगिताओं में ही अपनी कला एवं कौशल का जौहर दिखाते रहते हैं। लेकिन उड़ान 2017 जैसी प्रतिष्ठित मीडिया फेस्ट की ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम कर उन्होंने निश्चित तौर पर एक खास मुकाम अपने नाम किया है। जिसके लिए हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी एवं उप-चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने विजयी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar