(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

के.एम.वी में प्रसिद्ध अमेरिकी नाटककार आर्थर मिलर के हिंदी रुपांतरन मैं से बढक़र का सफल मंचन






थियेटर सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने का सबसे शक्तिशाली माध्यम- प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी


जालंधर:-भारत की विरासत संस्था-कन्या महाविद्यालय, ऑटोनॅमस कालेज, जालंधर हमेंशा शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए प्रयासों के लिए विश्व विख्यात है। इन्ही प्रयासों के तहत पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमैंट आफ इंग्लिश द्वारा गठित इंग्लिश लिटरेरी सोसायटी द्वारा प्रसिद्ध अमेरिकी नाटककार आरथर मिलर द्वारा रचित नाटक आल माई संस का हिंदी रुपांतरण मैं से बढक़र का सफल मंचन किया गया। युवा थियेटर ग्रुप के संस्थापक डा. अंकुर शर्मा व उनके अन्य सदस्यों ने मंच पर अपनी बढिय़ा प्रस्तुति से छात्राओं की तालियां खूब बटोरी। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने उपस्थित छात्राओं को अपने संबोधन में कहा कि थियेटर के माध्यम से वो बात आसानी से समाज में पहुंचाई जा सकती है जिसे पूरी पूरी किताब के माध्यम से न पहुंचाया जा सके। यह नाटक आज के युवाओं की क्षमताओं को दर्शाता उन पहलुओं को छूता है जिनसे हमारी पीढ़ी अनभिज्ञ है। उन्होंने कहा कि नाटक के माध्यम से समाज में यह संदेश जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति किाम्मेवार होना चाहिए और स्वयं केंद्रित होने के बजाए समाज के बारे में सोचा जाए तभी सभ्य और सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। समाज में फैली कुसंगतियों पर प्रहार करने के लिए थियेटर सबसे बड़ा माध्यम हो सकता है। इस अवसर पर डा. सतपाल गुप्ता सदस्य के.एम.वी. मैनेजमैंट कमेटी विशेष रुप से पहुंचे और उन्होंने के.एम.वी. द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। प्रचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डा. अंकुर शर्मा व युवा थियेटर के सदस्यों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष सीमा जैन ने आए हुए सभी मेहमानों व युवा थियेटर के सदस्यों का उनकी प्रस्तुति के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापकों के अलावा सैंकड़ों छात्राएं उपस्थित थी।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar