(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

डिप्स ने मनाई इको फ्रैडली दीपावली






जालंधर: डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों में इको फ्रैंडली दीपावली मनाई गई। जिसमें विद्यार्थियों के लिए रंगोली मेंकिंग, दिया डैकोरेशन, कैंडल डैकोरेशन, पेपर शो पीस प्रतियोगिता, लैम्प मेंकिंग, स्लोगन राईटिंग, क्लास रूम डैकोरेशन आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। हाऊस अनुसार आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया । इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न थीम जैसे पर्यावण सुरक्षा, पेड़ लगाओ, जीवन रंगों का बक्सा, सेव गर्ल चाइल्ज, पेड़ लगाओं जीवन बचाओं आदि विषय पर आधारित रंगोली बनाई। इसी के साथ विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाए लगा स्लोगन राईटिंग में दीपावली को प्रदूषण रहित बनाने का संदेश दिया। प्राईमरी सैक्शन के विद्यार्थियों द्वारा दिया डैकोरेशन प्रतियोगिता में मिट्टी के दियों को विभिन्न रंगों से रंगते हुए उनपर स्पार्कल, मोंतियों, सरोस्की आदि से सजा कर उन्हें आकर्षक रूप प्रदान किया गया। इस गतिविधि में विद्यार्थियों ने कागका का प्रयोग करते हुए विभिन्न कार के लैम्प बनाई तथा उन्हें डिकााईनर शीट से सजाया । नवमी तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं को पेपर लैम्प , डैकोरेटिड दिये तथा विभिन्न प्रकार की लडिय़ों से सजा कर उसे आकर्षक रूप प्रदानल किया तथा खूब वाहवाही बटोरी। इस दौरान डिप्स चेन के चेयरमैन गुरबचन सिंह,एम.डी सरदार तरविंदर सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी स्कूलों के प्रिंसीपल ,अध्यापकों, स्टाफ तथा विद्यार्थियों को इस पर्व का बधाई दी तथा उनकी मंगल कामना की। इस अवसर पर सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इको फ्रैडली दीपावली मनाने का मुख्य उदेश्य है कि बच्चों को पटाखों से दूर रखा जा सके क्योंकि आजकल के पटाखों में कैंसर जैसी बीमारी के अंश मिल रहे है जो बच्चों के लिए अधिक नुक्सानदायक है। इसलिए हमें पटाखे न चलाकर मीठे तथा अन्य साधनों द्वारा इस पर्व को मनाना चाहिए।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar