(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

जिला भाजपा ने सांसद सुशील रिंकू के पारिवारिक सदस्यों की किया सम्मान | भाजपा का पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने पर स्वागत--सुशील शर्मा | डीएवी कॉलेज जालंधर में आधुनिक नारी के सामाजिक संदर्भ विषय पर विचार चर्चा आयोजित | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में वार लिटरेचर पर पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन | एच.एम.वी. ने करवाई मैटलैब टूल्स पर वर्कशाप |

सेंट सोल्जर के 2500 से अधिक टीचर्स ने मनाया ब्लैक डे






जालंधर:- स्कूल में टीचर्स की नियुक्त और काम कर रहे टीचर्स को लेकर सरकार द्वारा बनाए जा रहे नियमों और नीतियों का शांतिमय तरीके से विरोध करते हुए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के टीचर्स ने ब्लैक डे मनाया। जिसमें सेंट सोल्जर ग्रुप के पुरे पंजाब में स्थित सभी स्कूलों के 2500 से अधिक टीचर्स, प्रिंसिपल्स और स्टाफ मेंबर्स ने बाजु पर ब्लैक रिबन लगाकर शांतिमय तरीके से विरोध किया। अध्यापकों ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्राइवेट स्कूलों में टीचर्स की नियुक्ति को लेकर जो नियम बनाए हैं, जैसे पुलिस वैरिफिकेशन, दिमागी टेस्ट करवाने के आदेशऔर इसके अतिरिक्त ऑनलाइन कोर्स करने को कहा गया जिसकी वैधता सिर्फ 3 वर्ष की है और यह टेस्ट महंगा भी है। इसके साथ ही स्कूल बस के साथ ड्राइवर, कंडकटर, सिक्योरिटी कैमरा होने के बावजूद सरकार ने स्कूलों को हिदायत दी है कि स्कूल बस के साथ एक टीचर रहेगा जिसकी जिम्मेदारी हर बच्चे को उनके घर तक पहुँचने की होगी। इस प्रकार से निश्चिततौर पर देशभर के लाखों टीचर्स बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि तजुर्बा शिक्षा से बढ़ा होता है, फिर ऐसे में सालों से निजी स्कूलों में पढ़ाते हुए बेहतर रिजल्टर्स देने वाली टीचर्स के तजुर्बे को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है। अध्यापकों ने कहा कि ऐसी कोई भी नियम निति सरकारी स्कूलों में नहीं लागू नहीं की जाती तो फिर निजी स्कूलों के टीचरों पर ऐसी नीतियां क्यों लागू की जाती है। ग्रुप मैनेजमेंट और स्टाफ ने सरकार से निवेदन किया कि सरकार और निजी स्कूलों के अध्यापकों के लिए एक प्रकार की नीतियां बनाई जाए। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सरकार से अपील की कि ऐसी नीतियां खत्म कर छात्रों, अध्यापकों और देश को विकास की ओर ले जाने वाली नीतियां बनाए।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar