(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

इनोसैंट हार्ट्स लोहारां में क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित






जालंधर:-इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस लोहारां में अंतर-विभागीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की दिमागी कसरत के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं की तैयारी करवाना भी था। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जैसे मैनेजमैंट, होटल मैनेजमैंट, सूचना प्रौद्योगिकी और मैडिकल लैब सांईंसेज़ विभाग। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग हिस्सों में प्रश्न पूछे गए, जैसे सामान्य जागरूकता, राजनीति, खेल, बॉलीवुड तथा बिज़नेस आदि के बारे में। छात्रों ने इस प्रतियोगिता में बहुत रुचि दिखाई और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। मैनेजमैंट विभाग इस प्रतियोगिता में अव्वल रहा, जबकि होटल मैनेजमैंट विभाग दूसरे व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तीसरे स्थान पर रहा। ग्रुप डायरैक्टर डा. शैलेश त्रिपाठी ने सभी विजेता छात्रों व प्रतिभागियों को बधाई दी तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उपदेश खिंडा की प्रशंसा की। उन्होंने साथ ही कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होती हैं। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल व मैडिकल ट्रस्ट के सचिव डाक्टर अनूप बौरी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों के व्यक्तित्व विकास में सहायता मिलती है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar