(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

के.एम.वी. ऑटोनॉमस स्टेट्स पाने वाला पंजाब का प्रथम महिला कॉलेज बना






के.एम.वी. को यू.जी.सी. एवं एम.एच.आर.डी, भारत सरकार ने किया ऑटोनॉमस कॉलेज स्टेट्स से अलंकृत 

एक ऐतिहासिक उपलब्धिशिक्षा के क्षेत्र में के.एम.वी. ने तय किया नया आयाम

जालंधर:- भारत की विरासत संस्था-कन्या महाविद्यालय जालंधर, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के अंतर्गत वह पहला तथा एकमात्र महाविद्यालय बन गया है जिसे यू.जी.सी., एम.एच.आर.डी भारत सरकार द्वारा स्वायतशासी महाविद्यालय (ऑटोनॅमस कालेज) का दर्जा प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि से के.एम.वी ने कीर्ति के नवीन शिखरों को स्पर्श करने का गौरव प्राप्त किया है। के.एम.वी. पंजाब को एकमात्र महिला कालेज है जिसे यह गौरव प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि  बेहतर कार्यप्रणाली एवं उत्कृष्ट परिणामों से अपनी विश्वनीय छवि तथा पहचान बनाने वाली संस्था को ही ऑटोनॉमस स्टेटस प्रदान किया जाता है। चन्द्रमोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल की लीडरशिप में के.एम.वी. को यह उपलब्धि हासिल की है। कालेज को यह दर्जा देने के लिए अप्रैल 17 में यू.जी.सी. के उच्चाधिकारियों, सरकारी अधिकारियों एवं प्रतिष्ठित विद्वानों की टीम ने के.एम.वी का दौरा किया। यू.जी.सी की विकिाटिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इस प्रस्ताव को प्रबल समर्थन दिया तथा यू.जी.सी की स्टेंडिग कमेटी तथा गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के उप कुलपति ने अपने अधिकारिक आदेश द्वारा के.एम.वी को दर्जा प्रदान करने के संबध में अपनी स्वीकृति दी। ऑटोनॅामस कालेजों की महत्ता को दर्शाते हुए यू.जी.सी ने भारत में उच्च शिक्षा की रुपरेखा पर आधारित अपने दस्तावेका में स्पष्ट रुप से रेखांकित किया है, ''शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का एकमात्र सुरक्षित एवं बेहतर उपाय है कि शिक्षा को एफीलिएशन स्ट्रक्चर से मुक्त किया जाए। जिन महाविद्यालयों (कालेजिका) को अकादमिक तथा कार्यकारी स्वतंत्रता दी गई है वे बेहतर कारगुकाारी के प्रदर्शन से अपनी विश्वसनीयता बनाने में सफल हुए हैं। इन कालेजों को आर्थिक सहायता देकर ऑटोनॅमी की धारणा से प्रोत्साहित किया जा सकता है।''  कन्या महाविद्यालय की यह उपलब्धि एक ऐतिहासिक मोड़ है जो संस्था को नए शिखरों और भविष्य में नए आयामों की ओर ले जाएगा। हम 19 वीं सदी (132 वर्ष) से शिक्षा के क्षेत्र में अपना नेतृत्व एवं वर्चस्व बनाए हुए हैं और यह भविष्य में भी कायम रहेगा। के.एम.वी. के स्र्वणिम इतिहास में यह उपलब्धि एक नया मील पत्थर है और हम आश्वस्त करते हैं कि हमें दी गई इस अकादमिक स्वायत्ता से हम अपने विद्यार्थियों के विकास और बेहतरी को सुनिश्चित बनाकर और अगे बढ़ाएंगे।  के.एम.वी. में विश्वास प्रकट करने और अपना समर्थन एवं सहायता देने के लिए हम यू.जी.सी., एम.एच.आर.डी, भारत सरकार तथा जी.एन.डी.यू के उपकुलपति डा. जसपाल संधू के प्रति कृतज्ञ एवं आभारी है। हमारी मैनेजमैंट, प्रिंसीपल तथा कालेज अध्यापक इस जिम्मेवारी को संभालने के लिए सक्षम तथा पूर्ण रुप से तैयार है। ऑटोनॅमी  के महत्वपूर्ण बिन्दु : क विद्यार्थियों को डिग्री पहले की तरह गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर द्वारा ही प्रदान की जाएगी। क ऑटोनॅमी से संस्था को अकादमिक निर्णयों में स्वतंत्रता प्राप्त होने से शिक्षा के स्तर को गुणत्मक एवं उत्कृष्ट बनाया जाएगा जिससे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। क परीक्षाएं कालेज द्वारा ली जाएंगी जिससे विद्यार्थियों के निष्पक्ष एवं उचित मूल्यांकन के अलावा परीक्षा परिणाम भी बिना विलंब घोषित किए जाएंगे। क मौजूदा पाठ्यक्रमों को 21 वीं सदी की अपेक्षाओं के अनुरुप प्रासंगिक एवं बेहतर बनाने के लिए उनमें आवश्यक परिवर्तन किया जाएगा। चन्द्र मोहन जी के सुयोग्य नेतृत्व में पूर्व प्रबंधक कमेटी के साथ-साथ के.एम.वी. में बोर्ड आफ डायरैक्टर्स का गठन किया जाएगा। जिसमें सरकार, यू.जी.सी एवं जी.एन.डी.यू के नोमिनी शामिल होंगे। नए कोर्सिस, व्यवसायिक पाठ्यक्रम तथा सब्जैक्ट कंबीनेशन उपलब्ध करवाए जाएंगे और इसी के साथ विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ कोलेबोरेटिव डिग्री प्रोग्राम भी शुुरु किए जाएंगे। क ऑटोनॅमस की प्रक्रिया में विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास को और बल मिलेगा। इस प्रक्रिया में विद्यार्थी प्रतिभागी (स्टेकहोल्डर) होने के साथ-साथ इस उपलब्धि के पूरक भी हैं।क के.एम.वी. में चल रहे इंटरनैशनल प्रोग्रामों में और बढ़ौतरी होगी तथा विदेशी यूनिवर्सिटयों के साथ नए कोर्सिका की शुरुआत होगी। क के.एम.वी. अकादमिक कौंसिल तथा सभी फैकल्टीका के लिए अलग-अलग बोर्ड ऑफ स्टडी का गठन किया जाएगा। क सरकारी अनुदान पहले की तरह जारी रहेंगे। यू.जी.सी से मिलने वाली अनुदान राशि में बढ़ौतरी होगी तथा ऑटोनॅमस कालेजों को यू.जी.सी की ओर से और अधिक सुविधाएं प्रदान की जाती है। क साकारात्मक तथा मूल्यांकन व्यवस्था से सबंधित सभी पक्षों में आवश्यक सुधार के द्वारा विद्यार्थियों के हित एवं बेहरती को सुनिश्चित बनाया जाएगा। उदाहरण के लिए आंतरिक मूल्यांकन (इन्टरनल एसैसमैंट) को फाईनल परीक्षा परिणाम में जोड़ा जाएगा जिसके फलस्वरुप विद्यार्थी पूरा वर्ष बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे। क अन्तरर्राष्ट्रीय रुप से स्वीकृत क्रैडिट सिस्टम प्रारंभ किया जाएगा जिससे वैश्विक दृष्टि से हमारे विद्यार्थियों की रोकागार क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। क नई बेहतर व्यवस्था तथा सुधारों से हमारे विद्यार्थी बेहतर शिक्षा हासिल करते हुए समाज तथा राष्ट्र के प्रति अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए सुयोग्य एवं सक्षम बन सकेंगे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar