(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

सीटी ग्रुप में लिक्वेड हैवन कंपीटीशिन का आयोजन






सीटी इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमैंट एंड केटरिंग टैक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने बनाए मौकटेल ड्रिंक्स

जालंधर:- सीटी इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमैंट एंड केटरिंग टैक्नोलॉजी (सीटीआइएचएम एंड सीटी) विभाग की तरफ से लिक्वेड हैवन कंपीटीशिन का आयोजिन किया गया। इस में सौ से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। सीटी इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमैंट एंड केटरिंग टैक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न प्रकार की मौकटेल्स तैयार की। प्रतिभागियों ने बल्यू शोए, मोजिटो, गैबीस पंच, वाटरमेल्न कूलर, लीमेड पंच, कोकोनट लिवेंडर आदि कई प्रकार की ड्रिंक्स तैयार की। इस में बीएससी एचएम पांचवे समेस्टर के पुनित ने बल्यू शोए ड्रिंक तैयार कर पहला स्थान, बीएचएम तीसरे समेस्टर के सुंदरदीप ने दूसरा एवं बीएचएम सांतवे समेस्टर के शरुख ने कोकोनट लिवेंडर ड्रिंक तैयार कर बैस्ट इनोवेटिव मोक टेल का खिताब हासिल किया। सीटी इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमैंट एंड केटरिंग टैक्नोलॉजी के डॉयरेक्टर डा. भरत कपूर ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता विद्यार्थियों के हुनर को बाहर निकालने में सहायक होती है। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar