(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

एम.जी.एन स्कूल्ज की डायरेक्टर सतवंत गाखल को प्रेमपूर्वक विदाई






जालंधर : एम.जी.एन एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा एम.जी.एन स्कूल्ज के डायरेक्टर सतवंत गाखल को विदाई पार्टी दी गई। डायरेक्टर सतवंत गाखल ने जीवन के 42 वर्ष साल स्कूल में अपनी सेवाएं दी। सतवंत गाखल 1975 संस्था से जुड़े। 29 मई 2006 से 7 नवंबर 2007 तक स्कूल के वाइस प्रिंसिपल पद पर सेवाएं दी। 8 नवंबर 2007 से 30 अप्रैल 2008 तक कार्यकारी प्रिंसिपल के रूप में सेवाएं दी। 1 मई 2008 से 31 मार्च 2013 तक प्रिंसिपल के रूप में कार्य किया। बेहतर सेवाएं के बाद ट्रस्ट ने एमजीएन स्कूल्ज के डायरेक्टर पद पर तैनात कर दिया। प्रिंसिपल रहते हुए स्कूल ने कई उपलब्धियों को छुआ। एम जी एन एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन जी एस. नरूला ने डायरेक्टर सतवंत गाखल के बारे में कहा कि उनकी बुद्धिमता का भरपूर फायदा एम् .जी.एन को आकाश की बुलंदियों तक पहुँचाने के लिए लिया । उनकी कामयाबी की खुशबू एम जी एन की फुलवारी को सदा महकाती रहेगी। एम जी एन एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव जरनैल सिंह पसरीचा ने मैडम सतवंत गाखल की हर विषय के बारे में जानकारी होने के लिए उन्हें गूगल के नाम से सम्बोधित किया ।डायरेक्टर सतवंत गाखल ने ट्रस्ट का धन्यवाद् करते हुए कहा कि उनके सालो का सफर ट्रस्ट के भरपूर सहयोग द्वारा ही शानदार रहा । डायरेक्टर सतवंत गाखल ने स्कूल में बिताए स्टाफ के साथ यादें ताजा की। एमजीएन एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन जीएस नरूला व चेयरमैन एएस सैनी व सचिव जरनैल सिंह पसरीचा, प्रिंसिपल गुनमीत कौर ने सतवंत गाखल को यादगारी चिन्ह भेंट किया और खुशियां भरी जिंदगी के लिए अपनी शुभकामनाएं दी ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar