(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में वोटिंग अवेयरनेस के लिए करवाया गया सेमिनार | एच.एम.वी. में फेयरवेल- 2024 कभी अलविदा न कहना का आयोजन | द नॉलेज रिव्यू ने एचएमवी को साइकोलॉजी एवं कॉमर्स में राष्ट्रीय स्तर पर किया सर्वोत्तम घोषित | सीटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए चुनाव जागरूकता सत्र आयोजित | एनआईटी जालंधर ने विश्व पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए |

जी. डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में प्रभावशाली पेरेंटिंग पर अभिभावकों के लिए सेमिनार आयोजित






जालंधर 21 जुलाई : आज की दौड़ती भागती ज़िंदगी में जहा आगे बढ़ने की होड़ लगी है वहीं व्यक्तित्व के विकास लिए बच्चो को माता पिता के प्रभावशाली सहयोग एवं रचनात्मक निर्देशन की आवश्यकता को भी नकारा नहीं जा सकता । आज के समय में माता पिता को अपने बच्चो को आदुनिक समय की आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षत करने की जरूरत स्व्यं माता पिता भी मेहसूस करने लगे है । इसी सूत्र को आगे बढ़ाते हुए जी. डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल जालंधर में आज विधालय के बच्चो के माता पिता के लिए प्रभावशाली पेरेंटिंग विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया । सेमिनार के दौरान विधालय के कॉउन्सिलर द्वारा माता पिता तथा अभिभावकों को अपने अपने बच्चो को प्रभावशाली डंग से पालन पोषण करने के महत्वपुरन गुर सिखाय गए । स्कूल के विधार्थियो के माता पिताओ ने इस कार्यकर्म में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यकर्म के दौरान विधालय के मैनेजिंग डायरेक्टर टी. डी दुआ तथा प्रधानाचार्य अशोक कुमार जैन तथा जालन्दर मैनजमेंट एसोसिएशन के प्रधान अह्सानुल हक़ भी उपस्थित थे। विधालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार जैन ने सभी उपस्थित माता पिताओ ,अभिभावकों तथा उपस्थित मेहमानो का धन्यवाद करते हुए इस प्रकार के कार्यकर्मो के द्वारा जी. डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल की भागीदारी को और अधिक सकिरम रूप से सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar