(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे | सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के सहयोग से एक घोषणा पत्र और निबंध लेखन प्रतियोगिता | संस्कृति केएमवी स्कूल ने जेईई (मुख्य) 2024 में अभूतपूर्व सफलता हासिल की | डीएवी कॉलेज जालंधर के ईको क्लब ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम ईएमसीओ का आयोजन किया |

सीटी ग्रुप ने इंगलैंड की डर्बी यूनीवर्सिटी से किया करार






दोनों संस्थाओं के अध्यापक मिल कर करेंगे अकादमिक एवं शोध पर कार्य

जांलधर:-सीटी ग्रुप ने इंगलैंड की डर्बी यूनीवर्सिटी के साथ एमओयू पर करार किया। इसमें दोनों यूनीवर्सिटी के अध्यापक मिल कर अकादमिक एवं शोध प्रोगराम कर कार्य करेंगे । इस अवसर पर डर्बी यूनीवर्सिटी की कुलपति प्रो. कैथरीन मिशेल, इंटरनैशनल अफेर्यस के डॉयरेक्टर ल्यू वर्निक, सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डॉयरेक्टर मनबीर सिंह, सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. हर्ष सदावर्ती, कैंपस डॉयरेक्टर डा. जीएस कालरा मौजूद थे। इस समझोते को डर्बी यूनीवर्सिटी की कुलपति कैथरीन मिशेल, इंटरनैशनल अफेर्यस के डॉयरेक्टर ल्यू वर्निक एवं सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. हर्ष सदावर्ती और सीटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स से कैंपस डॉयरेक्टर डॉ. जी एस कालरा ने प्रतिनिधियों के रुप में समझोते पर हस्ताक्षर किया। अब दोनों संस्थाए खोज पर कार्य, खोज प्रोजेक्ट, एचआरडी प्रोगराम, अकादमिक क्षेत्र, विद्यार्थियों को ट्रेनिंग, फेकल्टी एक्सचेंज आदि समझोतों पर कार्य करेंगे। डर्बी यूनीवर्सिटी की कुलपति प्रो. कैथरीन मिशेल ने कहा कि दोनों यूनिवर्सिटी एक दूसरे की शिक्षा प्रणाली को अच्छी तरह समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में शोध करने के लिए बहुत बड़ा क्षेत्र है। जो कि डर्बी यूनीवर्सिटी एवं सीटी ग्रुप के अध्यापक एवं विद्यार्थियों के लिए लाभदायक हैं। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मनबीर सिंह ने डर्बी यूनीवर्सिटी के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह ने कहा कि समझोते से दोनों यूनिवर्सिटीयों के विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर सिखने को मिलेगा और एक- दूसरे की संस्कृति को जानने का भी अवसर प्राप्त होगा।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar