(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

जिला भाजपा ने सांसद सुशील रिंकू के पारिवारिक सदस्यों की किया सम्मान | भाजपा का पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने पर स्वागत--सुशील शर्मा | डीएवी कॉलेज जालंधर में आधुनिक नारी के सामाजिक संदर्भ विषय पर विचार चर्चा आयोजित | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में वार लिटरेचर पर पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन | एच.एम.वी. ने करवाई मैटलैब टूल्स पर वर्कशाप |

जालंधर बस अड्डे में सीटी ग्रुप के विद्यार्थियों ने चलाई सफाई मुहिम






दो सौ से भी अधिक विद्यार्थियों ने डसटबीन इस्तेमाल करने कि की अपील

विद्यार्थियों ने प्लासटिक के बैग एवं गलास आदि चीजों को त्यागने का दिया संदेश

जालंधर:- सीटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के विद्यार्थियों ने स्वच्छ मुहिम के तहत जालंधर बस स्टैंड में सफाई की । लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करवाने के लिए इस मुहिम का आयोजन किया गया। इसमें दो सौ से भी अधिक विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस मुहिम के मुख्य मेहमान पंजाब रेडवोज एक के जनरल मैनेजर प्रनीत सिंघ मिन्हास एवं सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मनबीर सिंह हाजिर थे। सीटी इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमैंट एवं सीटी इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमैंट एंड केटरिंग टैक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत मुहिंम से प्रेरित हो कर लोगों को जागरूक किया। इस में विद्यार्थियों ने सफाई करते पूरी सावधानीयां इस्तेमाल की। उन्होंने हाथों में एपरन,मुंह पे मास्क, हाथों में दस्ताने एवं झाडू मार कर बस अड्डे की सफाई की। उन्होंने बस अड्डे के फुटपाथ, रास्ते एवं डस्टबीन इस्तेमाल करने का संदेश दिया। इसी के साथ विद्यार्थियों ने सभी को प्लासटिक के बैग, पॉलाथीन, गलॉस एवं प्लासटिक से बनी चीजों को त्यागने के लिए अपली की। सीटी इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमैंट के डायरेक्ट डा. भरत कपूर ने कहा कि ज्यादा मात्रा में लोक बॅस के कारिए सफर करते है और गंदगी भी यहीं देखने को मिलती है, जिसके चलते इस मुहिम का आयोजन बॅस अड्डे करवाया गया। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मनबीर सिंह ने सीटी ग्रुप के विद्यार्थी एवं बॅस अड्डे के कर्मचारियों द्वारा सफाई मुहिम चलाने की सराहना की और उन्होंने शहर, राज्य एवं देश को साफ करने की अपील की। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar