(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

डीऐवी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा मनाया गया 'कार्पे डीएम' फ्रेशर्स का जश्न






धैर्य मिस्टर फ्रेशर एवम सुरभि बनी मिस फ्रेशर

जालंधर :- डीऐवी कॉलेज, जालंधर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में नए आये विद्यार्थिओं के लिए 'कार्पे डीएम'फ्रेशर्स का आयोजन किया गया। पुराने विद्यार्थिओं द्वारा अपने नए सहभागियों का बेहतरीन स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नए विद्यार्थिओं को तिलक लगा कर किया गया। इसके उपरान्त कॉलेज के प्रिंसिपल डा. एस.के. अरोड़ा, विभाग की अध्यक्षा मिनाक्षी मोहन एवं अन्य अध्यापकों द्वारा ज्योति प्रज्वलित की गई। इस मौके पर प्रिंसिपल डा. एस.के. अरोड़ा ने स्वागती भाषण दिया एवं नए आये विद्यार्थिओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए विशेषकर शुभकामनयें दी। इस दौरान विभाग की अध्यक्षा मिनाक्षी मोहन ने विद्यार्थिओं को विभाग की उपलब्धिओं के बारे बताया और सभी नए विद्यार्थिओं को उन्हीं पदचिन्हों पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। 'कार्पे डीएम' के आयोजन के पूरे समय माहौल रंगारंग बना रहे।  इस दौरान विद्यार्थिओं द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां पेश गई। जिसमें डांस, भंगड़ा, सिंगिंग, मॉडलिंग एवं फायर बॉल, बैलून बर्स्ट, हेड्स ऑन, लिप्सिंग बैटल, फेस कुकी जैसी गेम्स भी खिलाई गई। स्टेज का संचालन सीनियर्स द्वारा बारी-बारी से किया गया। लवप्रीत एवं गौरव कलेर द्वारा एक बेहतरीन फ्यूज़न पेश किया गया, विमलप्रीत एवं काजल द्वारा डुएट डांस एवं शुभम कलसी द्वारा सोलो डांस पेश किया गया। नूर द्वारा मिमिक्री पेश की गई। विभाग के द्वारा समाजिक विषयों को लेकर एक बेहतरीन नुक्कड़ नाटक पेश किया गया। इसी दौरान प्रथम वर्ष के विद्यार्थिओं से मॉडलिंग भी करवाई गई एवं विभिन्न तरह की गेम्स भी खिलाई गई,जिसने माहौल को रोमांचक दिया। गेम्स में जीतने वाले विद्यार्थिओं को विशेष पुरस्कार दिए गए। विभाग की तरफ से विद्यार्थिओं को फ्रेशर, स्टाइलिश, वेल ड्रेस्ड, बेस्ट कैटवाक, बेस्ट टाइगरवाक, चार्मिंग, हैंडसम जैसे टैग से समान्नित किया गया। धैर्य खोसला को मिस्टर फ्रेशर को एवं सुरभि को मिस फ्रेशर चुना गया। अभिलक्ष को मिस्टर स्टाइलिश एवं शगुन को मिस स्टाइलिश, गौरी नंदन को मिस्टर हैंडसम एवं साक्षी को मिस चार्मिंग, चितवन को मिस्टर वैल ड्रेस्ड एवं गुरलवप्रीत कौर को मिस वैल ड्रेस्ड, वरुण को बेस्ट टाइगरवाक एवं भावना  को बेस्ट कैटवाक का टैग दिया गया। मिस्टर फ्रेशर को ब्रोच एवं मिस फ्रेशर को क्राउन से समान्नित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विभाग के सभी विद्यार्थिओं ने डीजे की धुनों पर डांस किया। इस दौरान विभाग के अन्य प्रोफेसर प्रो. ज्योति वर्धन महाजन, प्रो. पायल शर्मा, प्रो. राधिका शर्मा, प्रो. यदुवीर गौतम भी मौजूद रहे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar