(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश | मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियों का रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ में एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर | बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा |

के.एम.वी. में वर्ल्ड ओजोन डे मनाया गया






जालंधर :-भारत की विरासत संस्था-कन्या महाविद्यालय, जालंधर के एन्वायरमैंटल साइंसेज तथा ज़ोलोजी विभाग की ओर से वर्ल्ड ओजोन डे मनाया गया। केयरिंग फार आल अंडर द सन विषय पर आधारित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन द्वारा भी पर्यावरण असंतुलन से उपजे संकटों के प्रति विद्यार्थियों को सजग किया गया। लगभग 100 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम के अंतर्गत हुई विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इन प्रतिभागी विद्यार्थियों में से 10+2 कामर्स की दीपशिखा एवं प्रिया तथा बी.एस.सी. मैडीकल समैस्टर पांचवां की छात्राओं जसलीन तथा रवलीन ने रंगोली में पहला पुरस्कार प्राप्त किया। 10+2 कामर्स की छात्रा अमृतपाल तथा बी.एस.सी. मैडीकल पांचवा समैस्टर की विद्यार्थी सुश्री आरती पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम रही। 10+1 तथा 10+2 आर्टस के विद्यार्थियों द्वारा खेला गया नुक्कड़ नाटक पहले स्थान पर रहा। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस कार्यक्रम में सफल आयोजन पर सभी प्राध्यापकों तथा उनका मार्गदर्शन करने वाले प्राध्यापकों के प्रयासों की सराहना की तथा सबंधित विभाग को इस सार्थक आयोजन के लिए मुबारकबाद देते हुए कहा कि सामयिक विषयों के प्रति युवा पीढ़ी को जागरुक करने और संवेदनशील बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रम समय की जरुरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में सहभागिता से विद्यार्थियों में इन सामाजिक महत्व के विषयों के प्रति अपने दृष्टिकोण को समझने और अभिव्यक्त करने की समझ विकसित होती है।  

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar