(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

डीएवी कॉलेज में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजन करवाया






जालंधर:- डीएवी कॉलेज जालंधर में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में हिंदी की स्नाकोत्तर विभाग की मुखी डॉ. उषा उप्पल ने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजीव अरोड़ा का पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया। डॉ. उषा उप्पल ने आदुनिक युग में हिंदी की उपयोगिता के विषय पर जानकारी दी। उन्होंने क्रांति के इस युग में हिंदी की भूमिका पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने युवा वर्ग को हिंदी के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा दी और हिंदी को अपनाने की अपील की। वहीं इस दौरान कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. संजीव अरोड़ा ने विद्यार्थियों को हिंदी के क्षेत्र में स्वर्णिम भविष्य तथा हिंदी भाषा को लेकर विभिन्न विभागों में रोजगार के अवसरों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का सबसे ज्यादा विकास अपनी भाषा में ही होता है। डॉ अरोड़ा ने कहा,किसी भी देश का सबसे ज्यादा विकास उसकी अपनी भाषा में ही होता है । चीन, जापान, रूस आदि कई इसके उदहारण है । हालाँकि पिछले कुछ साल में व्यवसायियों ने अपने हित के लिए ही सही हिंदी और उसके सहयोगी भारतीय भाषा को बढ़ावा दे रहे है । मोबाईल और कंप्यूटर में हिंदी लिखना आसान बनाया, विज्ञापन की भाषा हिंदी हुई, कई एप, पोर्टल तथा वेबसाइट  की भाषा हिंदी हुई । उत्पाद के नाम हिंदी में होने लगे आदि । आगे डॉ अरोड़ा ने कहा कि लेकिन ये काफी नहीं है । अभी परिवर्तन और सूचना का दौर है| हिंदी को बढ़ावा देने के लिए अब हमें भी छोटे छोटे आदत जैसे जब भी अन्य राज्य के लोगों से बात करें तो हिंदी भाषा का इस्तेमाल करें । सोशल साईट पर हिंदी में ही लिखें और अंग्रेजी में लिखे पोस्ट को नजरंदाज करें। समाचारपत्र हिंदी भाषा की हो । मेरी तरफ़ से पूरे कॉलेज की ओर से हिंदी दिवस की शुभकामनायें । इस दौरान ग्यारहवीं कक्षा के छत्र शिवम् कुमार ने एक हिंदी कविता की प्रस्तुती दी। वहीं बीए प्रथम वर्ष के छात्र हितेश कुमार ने दोहा गायन का प्रस्तुत किया। इस मौके पर लगभग पचास छात्र-छात्राओं ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया और " विश्व भाषा हिंदी", "अपनी भाषा अपने लोग", "हिंदी ही क्यों?", "हिंदी है हम वतन है हिन्दोस्तान हमारा" जैसे 4 विषयों पर अपने अपने विचार प्रकट किया। इस कार्यक्रम के अंत में प्रो. संदीप शर्मा ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस दौरान मंच संचलान की भूमिका डॉ. मीनू तलवाड़ ने निभाई। इस अवसर पर प्रो. बीबी शर्मा, प्रो. दिनेश, डॉ. बलविंदर सिंह तथा प्रो. संजीत मौजूद थीं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar