(Date : 16/April/2424)

(Date : 16/April/2424)

मेहरचंद पॉलिटेक्निक को एनबीए मान्यता मिली | के.एम.वी. में अमर ज्योति समारोह सफलतापूर्वक आयोजित | एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में मनाया गया रामनवमी का उत्सव | एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में जश्न-ए-बैसाखी का आयोजन | डीएवी कॉलेज जालंधर में बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयन्ती मनाई |

सीटी ग्रुप का एऑरसीसी ऑटो डेस्क लर्निंग एवं साइबर लैबस से हुआ करार






विद्यार्थी एवं कर्मचारी करेंगे रिसर्च पर कार्य

जालंधर :-सीटी ग्रुप ने एऑरसीसी ऑटोडेस्क लर्निंग एवं साइबर लैबस के साथ एमओयू किया है। इस एमओयू में सीटी ग्रुप के विद्यार्थियों ऑटोडेस्क ऑथोराकिाड सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट ट्रेनिंग एवं ट्रेनिंग सेंटर ऑफ टेली इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग से मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र हासिल करेंगे। इस से सीटी ग्रुप के विद्यार्थी साइबर लैबस एवं रिसर्च पर अपना हाथ अजमांएगे। सीटी यूनिर्वसिटी के प्रो वाइस चांसलर, डॉ. हर्ष सदाव्रती एवं एऑरसीसी और टेली सोलूशन्स के डायरेक्टर मनजीत सिंह ने आपस में एमओयू पर करार किया। इसका मुख्य मकसद विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है और रिसर्च में आई नई तकनीकों के बारे में जागरूक करवाना है। इसी के साथ एमओयू के कारिए दोनो संस्थाओं ज्वाइंट रिसर्च वर्क, फॉर्मासिल्यूशन ऑफ ज्वाइंट रिसर्च प्रोजेक्ट, शेयरिंग फैसिलिटीज, प्रोजेक्ट ट्रेनिंग वर्क आफ स्टूडेटंस पर कार्य करेंगे। एऑरसीसी एवं साइबर लैबस के डायरेक्टर मनजीत सिंह ने कहा कि सीटी ग्रुप अपने विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुविधांए मुहैया करवा रही है। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स अपने मक्सूदां एवं शाहपुर कैंपस के साथ सीटी यूनिवर्सिटी में एऑरसीसी और साइबर लैबस मिल कर विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को इंडस्ट्री के टूलस, प्रोफेशनल्स टैकनीक् के साथ अवगत करवाया जाऐगा। जो कि ऑटोडेस्क एवं टैली से मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र हासिल कर सकेंगे। सीटी यूनिर्वसिटी के प्रो वाइस चांसलर, डां. हर्ष सदाव्रती ने कहा कि सीटी ग्रुप के साथ एऑरसीसी एवं साइबर लैबस का कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि दोनो संस्थाए  मिल कर विद्यार्थियों को आत्म निर्भर बनाने के यतन कर रही है और दोनो संस्थाओं को भविष्य के लिए शुभकामनांए दी। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी एऑरसीसी एवं साइबर लैबस का एमओयू पर करार करने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि इस से विद्यार्थियों को बहुत कुझ सीखने को मिलेगा। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar