(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

चैस तथा ताईक्वांडो में अव्वल रहा डिप्स






जालंधर 6 सितम्बर: डिप्स स्कूल नूरमहल तथा गिल्जीयां के विद्यार्थियों ने चैस तथा ताईक्वांडो में अव्वल रहे डिप्सीयंका तथा चैस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर तथा कांस्य पदक प्राप्त किए। गत दिवस जालंधर के ला ब्लासम स्कूल में ताईक्वाडों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 14 स्कूलों के विद्यार्थियों ने विभिन्न कैटागरी में भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान नूरमहल के छात्रों ने अंडर 14 आयुवर्ग में बलजीत सिंह ने 21 किलो भार हरमन कर्रा ने 25 किलो भार के तहत स्वर्ण पदक, समर मिस्सर ने 40 किलो भार केतहत कांस्य पदक तथा सक्षम सूद ने 31 किलो व जसप्रीत सिंह ने 35 किलो भार के तहत कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी के साथ अंडर 17 में महकदीप ने 44 किलो के तहत रजत पदक, तथा अभिषेक ने 52 किलों भार के तहत कांस्य पदक प्राप्त किया। इस दौरान डिप्स गिल्जीयां के विद्यार्थियों ने सरकारी सी.सै स्कूल कलवपुर में आयोजित जोनल चैय प्रतियोगिता में अपना अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जि़ले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें डिप्स गिल्जीयां के गगनदीप सिंह तथा अनमोलप्रीत सिंह ने अपनी तेका सोच का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को डिप्स चेन के चेयरमैन गुरबचन सिंह, एम.डी तरविंदर सिंह तथा सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें इसी प्रकार शानदार प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने दोनो स्कूलों के प्रिंसीपल उषा परमार तथा प्रिंसीपल रेखा नैय्यर को भी बधाई दी ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar