(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई समारोह शुभशीष 2024 का आयोजन किया गया | एच ऍम वी के सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फंडामेंटल ऑफ न्यू रिसर्च मेथड्स पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन | चन्नी के पिछले दुष्कर्म लोकसभा चुनाव में कर रहे हैं उनका पीछा: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया |

जी.एन.डी.यू परिणामों में डिप्स की छात्राए मैरिट में






 

जालंधर 20 जुलाई : गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा ली गई विभिन्न कोर्स की परीक्षाओं में डिप्स कालेज ढिलवां की छात्राओं गुरजोत कौर, अर्शदीप कौर, बलजिंदर कौर, तथा किरनजोत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी मैरिट में स्थान प्राप्त किया। परीक्षा के परिणामों दौरान डिप्लोमा इन स्टिचिंग एंड टेलरिंग की गुरजोत कौर ने 91.8 प्रतिशत तथा बलजिंदर कौर ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बि.ए भाग छटे की अर्शदीप कौर ने 71 प्रतिशत तथा किरनजोत कौर ने 69.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी के साथ बी.सी.ए भाग चौथे की प्रभजोत कौर ने 73 प्रतिशत, अंजली ने 71 प्रतिशत तथा समैस्टर छटे की मनदीप कौर ने 72 प्रतिशत तथा हरप्रीत कौर ने 70प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बी.कॉम भाग दूसरे की मनप्रीत कौर ने 77 प्रतिशत, प्रभजीत कौर व बलजिंदर कौर ने 71 प्रतिशत, भाग चौथे की प्रभजीत कौर व हरप्रीत कौर ने ने 75 प्रतिशत तथा छटे भाग की सिमरन ने 71 प्रतिशत तथा सिमरनजीत ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बी.एस.सी भाग दूसरे की कोमलप्रीत कौर ने 72 प्रतिशत , भाग चौथे की प्रिया ने 70 प्रतिशत अंक हासिल किए। पी.जी.डी.सी.ए की गुरविंदर कौर ने 75 प्रतिशत तथा हरप्रीत कौर ने 73 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। होनहार छात्राओं के इस शानदार प्रदर्शन पर डिप्स चेन के चेयरमैन गुरबचन सिंह, एम.डी तरविंदर सिंह तथा सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कालेज की प्रिंसीपल सरोज बाला वर्मा तथा कोआर्डीनेटर हरप्रीत कौर ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वह आज लड़किया शिक्षा के क्षेत्र में लडक़ों को पछाड़ते हुए बहुत आगे निकल गई हैं।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar