(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

गांव चिट्टी मेंं नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प






जालन्धर, 26 अगस्त : बौरी मैमोरियल एजुकेशनल व मैडिकल ट्रस्ट के तत्त्वाधान में चलाए जा रहे स. सतनाम सिंह मैमोरियल इनोसैंट हार्ट्स मल्टी स्पेश्एिलिटी अस्पताल (खांबड़ा) की ओर से गांव चिट्टी में अनुभवी डाक्टरों की देखरेख में नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में स्त्री रोगों, किडनी से संबंधित रोगोंं व शूगर के रोगियोंं की नि:शुल्क जांच की गई। रोगों से बचाव के लिए उचित जानकारी देकर लोगों को जागरूक भी किया गया। गांव मेंं मच्छरों व किसी भी बीमारी से बचने के लिए दवाई का छिडक़ाव भी किया गया। इस अवसर पर डाक्टर चन्द्र बौरी, डाक्टर मुनीश खुराना, डाक्टर सुमित गुप्ता व गांव के सरपंच गुरचरण सिंह उपस्थित थे। लगभग 250 रोगियों को इस कैम्प मेंं नि:शुल्क दवाईयां बांटी गईं व उनकी जांच की गई।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar