(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

के.एम.वी. का सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-24 31-03-2024 को होगा आयोजित | के.एम.वी. की छात्राओं ने भारत में साइकोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार की अवसरों के बारे में जाना | वरुनिधि कोचिंग अकादमी में किया गया एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी 2023–2024 का आयोजन | संस्कृति केएमवी स्कूल मे वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 | डीएवी कॉलेज जालंधर में रोजगार कौशल पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन |

इनोसेंट हार्ट्स लोहारा में ज़ोन -3 क्रिकेट टूर्नामेंट संपन इनोसेंट हार्ट्स का शानदार प्रदर्शन






जालंधर : इनोसेंट हार्ट्स लोहारा ब्रांच में चल रहे ज़ोन -3 क्रिकेट टूर्नामेंट की आज समाप्ति  हुई। इस अवसर  पर U-17 कैटेगरी में इनोसेंट हार्ट्स को प्रथम स्थान मिला तथा लायलपुर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल को दूसरा स्थान मिला।  मैन ऑफ द मैच ईशान कुकरेजा ने हासिल किया।  U-14 केटेगरी में केम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पहले स्थान पर रहा जबकि इनोसेंट हार्ट्स स्कूल दूसरे स्थान पर रहा।  कैमिब्रज स्कूल के रितेश वर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।  U-19 कैटेगरी में ऍम जी एन स्टेट पहले स्थान पर तथा केम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल छोटी बारादरी जालंधर को दूसरा स्थान हासिल हुआ।  मैन ऑफ द मैच ऍम. जी एन स्कूल के माधव शर्मा को मिला। तीनो छात्रों को टी शर्ट बैट तथा ट्राफी प्रदान की गई।  गेस्ट ऑफ ऑनर की भूमिका ज़ोन कन्वीनर जसदीप सिंह, ज़ोन सेक्रटरी मेजर सिंह, ज़ोन कन्वीनर विक्रम सिंह ने निभाई।  उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  अम्पायरस की भूमिका शुभम पुंज, गुरप्यार सिंह काहलो, अमन वालिया,रवी कुमार ने निभाई।  अम्पायरस को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।  डायरेक्टर प्रिंसिपल ने विजेता टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी तथा ज़ोन -3 क्रिकेट टूर्नामेंट को सफलता पूर्वक संपनन करवाने के लिए HOD स्पोर्ट्स संजीव भारद्वाज तथा कोच अमित शर्मा की प्रशंसा की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar