(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

के.एम.वी. का सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-24 31-03-2024 को होगा आयोजित | के.एम.वी. की छात्राओं ने भारत में साइकोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार की अवसरों के बारे में जाना | वरुनिधि कोचिंग अकादमी में किया गया एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी 2023–2024 का आयोजन | संस्कृति केएमवी स्कूल मे वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 | डीएवी कॉलेज जालंधर में रोजगार कौशल पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन |

सेंट सोल्जर छात्र बोले 'नहीं बचाई पृथ्वी तो उधार की साँस लेनी होगी'






जालंधर (JJS) अजय छाबड़ा:- "पृथ्वी को हम लोग लगातार प्रदूषित कर रहे हैं और जिसके गंभीर परिणाम हमारे सामने हैं। अगर हम अभी भी जागरूक नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं जब हमें सांस भी उधारी लेनी पड़ेगी। " यह बात वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने विश्व अर्थ डे पर किए अवेयरनेस प्रोग्राम में कहे।प्रिंसिपल नम्रता के दिशा निर्देशों पर सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर ब्रांच में विश्व अर्थ डे मनाया गया। छात्रों वंशिका ,राहुल ,नेहा ,आरती , लक्ष्मी ,हरजोत ,रूचि ,सिम्मी ,ईशा ,रीवा ,हरमनदीप ने पृथ्वी,पेड़ पौधों ,जंगल आदि का रूप धारण कर इस पर मंडरा रहे संकट पर प्रकाश डाला और इसके गंभीर परिणामों से रूबरू करवाया। छात्रों ने ऑक्सीज़न मास्क पहन कर बताया के हम पृथ्वी को जिस ढंग से दूषित कर रहे हैं आने वाली पीढ़ी को साँस भी उधार लेनी होगी और इस खूबसूरत पृथ्वी पर रहना असंभव हो जायगा। छात्रों द्वारा पृथ्वी का मॉडल अपने चेहरों पर अंकित करवा इसकी ख़ूबसूरती से अवगत करवाया और बताया कि इसकी शान और ख़ूबसूरती पेड़ पौदो ,हरे भरे जंगलों से है। इस अवसर पर छात्रों और स्टाफ ने मिलकर संस्था में नय पौधे भी लगाए।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar