(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

डीएवी कॉलेज के कामर्स फ़ोरम द्वारा आयोजित किया गया इंटर डिपार्टमेंट कॉम्पटिशन






"कॉलेज के दो सौ से अधिक स्टूडेंट्स ने किया अपने हुनर का प्रदर्शन "

जालंधर (JJS) मोहित:- डी ए वी कॉलेज के कामर्स फ़ोरम द्वारा इंटर कॉलेज कॉम्पटिशन " कॉमर्स फेस्ट २०१९" का आयोजन किया गया। जिसमें दो सौ से अधिक स्टूडेंट्स ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल डा. एस. के. अरोड़ा, वाईस प्रिंसिपल एवम कॉमर्स विभाग के मुखी प्रो. वी.के. सरीन, कॉमर्स फोरम की प्रेजिडेंट प्रो. ईशा सेहगल ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल डा. एस. के. अरोड़ा, वाईस प्रिंसिपल एवम कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष प्रो. वी.के. सरीन, कॉमर्स फोरम की प्रेजिडेंट प्रो. ईशा सेहगल, सी ए मनीष सोनी, आरजे बिंदास विकास अन्य प्रोफेसरों द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई।प्रिंसिपल डा. एस. के. अरोड़ा ने आए हुए गणमान्यों अतिथियों का डीएवी के प्रांगण में पहुंचने पर धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज सदैव ऐसे फेस्ट का आयोजन करने को प्राथमिकता देता है। इनके द्वारा विद्यायार्थिओं के अंदर की प्रतिभा निकल कर बाहर आती है एवम उन्हें अपना हुनर दिखाने का एक बेहतरीन मंच मिलता है। डीएवी के कॉमर्स विभाग ने सदैव ही अपना दर्जा ऊंचा रखा है। हर बार इनके द्वारा अपने विद्यार्थियों के लिए कुछ नया किया जाता है ताकि वो कुछ नया सीख सके। आज बहुत से सीए, इनकम टैक्स एंड बैंको के उच्च कर्मचारी, बिजनेसमैन डीएवी के कॉमर्स विभाग से पढ़कर ऊंचे मुकामों तक पहुचे है। और यह सब इनके द्वारा की गई मेहनत का ही नतीजा है। और मैं आशा करता हूँ कि भविष्य में भी यह विभाग ऐसे ही कार्य करता रहेगा। उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें दी।
वाईस प्रिंसिपल एवम कॉमर्स विभाग के मुखी प्रो. वी.के. सरीन ने कॉमर्स विभाग के इस आयोजन पर अपनी प्रसन्ता व्यक्त करते कहा कि हमें गर्व है कि आज हम यह फेस्ट आयोजित कर रहे हैं, जिससे बच्चों को पढ़ाई के इलावा अन्य गतिविधियों में भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। हम सदैव ही विद्यार्थियों के विकास के लिए कार्य करते रहे हैं और करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि फकॉमर्स फेस्ट को पहली बार आयोजित किया जा रहा है, और हम इसे कॉलेज का वार्षिक फ़ीचर भी बनाएँगे। इस इवेंट की ख़ास बात है की इसकी पूरी रूपरेखा स्टूडेंट्स ने तैयार की है। इसके लिए उन्होंने समस्त कॉमर्स विभाग को बधाई दी।सी ए मनीष सोनी जी ने विद्यार्थिओं को सम्बोदित करते हुए कहा कि युवा आज भारत की ताकत है। आप सब युवा हो आप ही आने वाले भारत के निर्माता हो। संसार को आप जैसे अधिक बुद्धिमान युवाओं की आवश्यकता है। आपको बस अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। सफलता हासिल करने के लिए आप अपने जीवन में एक विचार लो और उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो- उसी को सोचो और उसी के स्वप्न देखो और दूसरे अन्य विचारों को अकेला छोड़ दो। यही सफलता का रास्ता है। उन्होंने विद्यार्थिओं को पढ़ाई के साथ साथ ऐसे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों का मानसिक विकास करने में बहुत योगदान देते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता एवम उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

रेज़ल्ट्स :मिस फेयरवेल- नेहा कक्कड , मिस्टर  फेयरवेल  चरणजोत ,मिस चार्मिंग - ज्योति, मिस्टर हैंडसम- जतिन सभरवाल,मिस विज़्डम-अनमोल बत्रा 
बेस्ट अटाइअर- सिमरजीत,रंगोली-कनिका और स्टेफी , पूजा थाली : दृष्टि ,कुकिंग विधाउट फ़ाइअर:  - भूपेश और प्रोनिका को प्रथम पुरस्कार, मलाइका और ऋतिक रनर अप ,ग्रूप डान्स : ख़ुशप्रीत एंड ग्रूप  फ़र्स्ट और पुनीश एंड ग्रूप सेकंड,स्किट : बैकबैनचर टीम

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar