(Date : 16/April/2424)

(Date : 16/April/2424)

मेहरचंद पॉलिटेक्निक को एनबीए मान्यता मिली | के.एम.वी. में अमर ज्योति समारोह सफलतापूर्वक आयोजित | एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में मनाया गया रामनवमी का उत्सव | एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में जश्न-ए-बैसाखी का आयोजन | डीएवी कॉलेज जालंधर में बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयन्ती मनाई |

डीएवी के कॉमर्स विभाग ने स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया






जालंधर : डीएवी कॉलेज जालंधर में आज कामर्स फॉर्म के द्वारा अध्यापकों के लिए "आधुनिक शिक्षण तकनीक के परिप्रेक्ष्य" पर स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम आई.सी.एफ.ए.आई. बिज़नेस स्कूल हैदराबाद के सहयोग से हुआ। इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ओनर भरत शर्मा और अतिथि वक्ता आईबीएस से डॉ. विभा अरोड़ा रहीं। वाईस प्रिंसिपल और कामर्स विभाग के मुखी प्रो. वी.के. सरीन और प्रेजिडेंट कामर्स फार्म प्रो. एकजोत कौर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मेहमानों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में डीएवी यूनिवर्सिटी, सेंट सोल्जर कॉलेज और डीएवी कालेज होशियारपुर से विभिन्न सहायक प्रोफेसरों ने भाग लिया। इनके इलावा डीएवी कॉलेज जालंधर के संस्कृत, इतिहास, कंप्यूटर साइंस और इकनॉमिकस विभाग के प्रोफेसर भी वहां मौजूद रहें।nइस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. विभा अरोड़ा ने शिक्षण में इंटरैक्टिव तकनीक अपनाने पर जोर दिया। इसके साथ ही डॉ. विभा ने इस बात पर भी जोर दिया कि अध्यापक को हमेशा बच्चों को हमेशा सीखते रहने के लिए प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। उन्होंने टीचिंग के दौरान लाइव प्रोजेक्ट तथा माइंड मैपिंग का महत्त्व भी बताया और कहा, टीचर्ज़ के पास 'कहने'  के बजाय  'पूछने ' से स्टूडेंट्स को अधिक सतर्क बनाने के लिए मापदंड होना चाहिए, जिससे स्टूडेंट्स टॉपिक के साथ अधिक जुड़ सकें। स्टूडेंट्स के लिए,  टीचर्ज़ द्वारा " करके दिखाना " आदर्श वाक्य होना चाहिए। वहीं इस दौरान अंताक्षरी के अधिवेशन ने भी दर्शकों का काफी ध्यान अपनी ओर बटोरा। वाईस प्रिंसिपल प्रो. वी के सरीन ने आई.बी.एस. और विभिन्न कॉलेज की फैकल्टी को धन्यवाद कहते हुए टीचिंग में इन सकारात्मक तकनीकों को अपनाने का संकल्प किया। प्रेजिडेंट कामर्स फार्म प्रो. एकजोत कौर ने डॉ. विभा अरोड़ा को गेस्ट ऑफ ऑनर तथा उन्हें समानित करते कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनका धन्यवाद किया।वहीं प्रिंसिपल डॉ. एस.के. अरोड़ा ने कामर्स विभाग की सराहना की और भविष्य में ऐसे अन्य कार्यक्रम का समर्थन करने का वायदा भी किया। इस कार्यक्रम में आई.टी. फॉरम के मुखी डॉ. निश्चय बहल सहित 60 अध्यापकों ने भी हिस्सा लिया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar