(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

डिप्स यू.ई में विश्व मानव दिवस मनाया






जालंघर 19 अगस्त: मानव धर्म दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है। इस धर्म के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट फेज -1 में विश्व मानवता दिवस पर गतिविधि करवाई गई। जिसमें चौथी से लेकर 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दिन को मनाते हुए विद्यार्थियों ने संदेश दिया गया कि हम भाईचारे तथा एकता के साथ दुनिया के हर कार्य को पूरा कर सकते हैं। गतिविधि दौरान चौथी से सातवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने मानवता को विभिन्न रूप देते हुए चार्ट तैयार कर मानव धर्म सर्वोपरी का संदेश दिया। इस दौरान आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाईचारे तथा एकता पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि अपने आप को भूल दूसरों के कार्य को करना , हर समय हर किसी का भला सोचना तथा जातपात को मिटा कर ही हम मानव धर्म की रक्षा कर सकते है तथा इंसानियत को बनाए रख सकते हैं। इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा ने गतिविधि में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा इस दिन की महत्वता को बताया। उन्होंने कहा कि आज समाज में लोग एक दूसरे को नुक्सान पहुँचा कर अपने फायदे के बारे में सोचते हैं आज चोरी, रेप जैसी वारदात सरेआम सुनने को मिलती है। जो मानवता के पतन का कारण है इसलिए हमें लोगों को मानव धर्म के बारे में प्रेरित करते हुए एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar