(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

ऐ. पी. जे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित







जालंधर  :  ऐ. पी. जे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य तिथि के रूप में कमिश्नर ऑफ पुलिस जालंधर परवीन के सिन्हा उपस्थित हुए । प्राचार्य डॉ. सुचारिता शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया । प्राचर्य डॉ. सुचारिता शर्मा ने परवीन सिन्हा का अभिनंदन करते हुए कहा कि नए छात्रों के लिए यह शुभावसर है कि उन्हें अनुभवी , अनुशासनप्रिय , गुणी व्यक्तित्व से सत्र के शुभारम्भ में ही सुनने का सुअवसर प्राप्त हुआ । प्राचार्य डॉ. सुचारिता शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कॉलेज आपको वह मंच प्रदान करेगा जिससे न केवल आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि आपकी प्रतिभा ब्बि निखरेगी । कमिश्नर ऑफ़ पुलिस जालंधर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप करियर के किसी भी क्षेत्र को चुने उसमे 'चलता है' की निति को न अपनाकर सृजनात्मक को अपनाएं तांकि भारत को और भी सुंदर तथा स्वस्थ बनाया जा सके ।  कॉलेज के एन.एस. एस. तथा ग्रीन क्लब की ओर से परवीन सिन्हा जी से पौधरोपण करवाया गया । अंत में स्मृति चिन्ह भेंट कर परवीन सिन्हा को सम्मानित किया गया । प्राचार्य डॉ. सुचारिता शर्मा ने कार्यक्रम  के सफल आयोजन के लिए डीन फंक्शन सुप्रीत मैडम तथा अन्य अध्यापकों के प्रयासों की भरपूर सराहना की ।  



  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar