(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

डी ए वी कॉलेज में दीक्षांत समारोह आज 22 March 2019 Friday






-739 ग्रैजूएट्स और 227 पोस्ट ग्रैजूएट्स आज डिग्री हासिल करेंगे, इसमें से 458 स्टूडेंट्स कामर्स विभाग से

-डॉ शरंजित संधु को उनकी पी एच डी डिग्री प्राप्त होने के लिये और डॉ सुरेश खुराना को डीलिट की उपाधि मिलने पर भी किया जाएगा सम्मानित "

जालंधर (JJS) मोहित:- कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एस के अरोड़ा ने कहा "हम अत्यंत खुश हैं कि इस बार ने हमारे दीक्षांत समारोह में ग्रामीण विकास, पंचायतों, आवास और शहरी विकास पंजाब सरकार के माननीय मंत्री सरदार तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा  ने मुख्य अतिथि होने के लिए सहमति दी है। कॉलेज के विद्यार्थी वास्तव में ही भागयशाली है जिन्हें  उच्च कोटी के महान और गतिशील बौद्धिक व्यक्ति से आर्शीवाद मिलने जा रहा है। विद्यार्थियों के माता पिता की सपोर्टिंग भूमिका की सराहना करते हुए डॉ अरोड़ा ने इस तरह के यादगार अवसरों पर उनकी उपस्थिति के लिए भी अपनी तीव्र इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह वो दिन है, जिस दिन विद्यार्थियों द्वारा वर्षो तक की गयी पढा़ई रूपी तपस्या का फल उन्हें प्राप्त होता है। इस दिन का अपना एक अलग महत्व है, अलग ही एक गरिमा है और एक अलग ही आनन्द है।  मेरा व्यक्तिगत रूप से यह मानना है कि जब आप एक प्रिंसिपल की भूमिका में किसी कालेज से जुड़ते है, तब आपका दायरा सिर्फ अपने बच्चों तक के भविष्य तक ही समिति नही रह जाता अपितु सैकड़ो हजारों बच्चो के अभिभावक के रूप में आपकी जिम्मेदारी और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।

कॉलेज के रेजिस्ट्रार प्रो अजय कुमार अग्रवाल ने बताया दीक्षांत समारोह में कॉलेज के टीचर डॉ शरणजीत संधु को उनकी पी एच डी डिग्री प्राप्त होने के लिये और डॉ सुरेश खुराना को डीलिट की उपाधि मिलने पर सम्मानित किया जाएगा। प्रो अजय कुमार ने बताया,  दीक्षांत समारोह की रिहर्सल के लिए बैच 2016 के डिग्री धारकों को आज सुबह 9 बजे उपस्थित होना जरूरी है। डिग्री वितरण सुबह 11.00 बजे शुरू होगा। कॉलेज की एलुमनाई एसोसिएशन इन विद्यार्थियों को अपने वर्ग के साथियों के साथ पुनर्मिलन और हाई टी के लिए आनंदमयी अवसर प्रदान करेगी ।

आज "कॉन्वोकेशन-2019" में शिक्षण के नये प्रयोगों पर पी.एच.डी डिग्री पूरी करने वाली प्रफ़ेसर डॉ शरण जीत को किया जाएगा सम्मानित

1. नाम: शरणजीत संधु, विभाग: फ़िज़िक्स विभाग, थीसिस का नाम: टू सिंथेसाइज एंड करैक्टराइज्ड जीई2एसबी2टीई2 थिन फिल्म्स केमिकॉली मॉडिफाइड बाय अडीशन ऑफ एल्युमीनियम। विश्वविद्यालय जिसने डिग्री प्रदान की : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर

डॉ सुरेश खुराना को डीलिट की उपाधि मिलने पर भी किया जाएगा सम्मानित

2. नाम: डॉ. सुरेश कुमार खुराना डॉक्टर ऑफ़ लिटरेचर  (डी लिट) की डिग्री मिलने पर होंगे सम्मानित । नार्थ इंडिया में अर्थशास्त्र की अकेली डी लिट उपाधि प्राप्त हैं डॉ. खुराना

डी ए वी  कॉलेज,जालंधर के अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ.  सुरेश कुमार  खुराना  को  यूनिवर्सिटी ऑफ़ डीआम द्वारा डॉक्टर ऑफ़ लिटरेचर (डी लिट) की डिग्री से नवाजा था| ये डिग्री  उन्हें उनकी प्रतिभा, प्रतिभाशाली सामर्थ्य, समाज के प्रति  वचनबंद व सहारनीय कार्यो के लिए दी गयी है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar