(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

वरुणनिधि कोचिंग अकादमी ने धूमधाम से मनाई रामनवमी और साथ ही नए सत्र 2024–2025किया आगाज | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के सभी स्कूल शाखाओं ने मनाया वर्ल्ड आर्ट डे | के.एम.वी. द्वारा राष्ट्रीय क्वांटम सप्ताह मनाते हुए एलिस इन क्वांटम लैंड विषय पर वर्कशॉप आयोजित | मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का संपूर्ण जीवन मानव जाति के लिए प्रेरणास्रोत है: सांसद रिंकू | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के कॉस्मेटोलॉजी विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन |

सेंट सोल्जर फिजियोथेरेपी विभाग में इंडक्शन प्रोग्राम






 

 

जालंधर, 21 अगस्त:- सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) में फिजियोथेरेपी (बी.पी.टी) के नए अकादमिक सत्र के तहत इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।  जिसमें विष्णु मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रय्या अमृतसर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नवनीत देवगण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत डायरेक्टर वीणा दादा, स्टाफ और छात्रों द्वारा किया गया। बी.पी.टी के छात्रों ने सांस्कृतिक गान और फिजियोथेरेपी के महत्व को दिर्शाते हुए स्किट भी प्रस्तुत की। सीनियर छात्राओं ने नए छात्रों के आगमन पर ख़ुशी प्रकट करते हुए उनका स्वागत किया तथा विभाग की कुछ नीतियों एवं नियमों के अवगत करवाया। मुख्य अतिथि डॉ.नवनीत देवगण ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बी.पी.टी द्वारा हड्डियों एवं मांसपेशियों का ईलाज संभव हैं। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर के लिए सेवाभाव और सहनशीलता को अनिवार्य बताया। उन्होंने बी.पी.टी में शानदार परिणामों पर की भी बधाई दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। डायरेक्टर वीणा दादा ने मुख्य अतिथियों का धन्यवाद करते हुए छात्रों को संस्था के शानदार परिणामों और उपलब्धियों के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ.मंजीत कौर, डॉ.वरुण, डॉ.तय्यबा और सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar