(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

टेलेंट हंट कार्यक्रम में दिखी के.एम.वी. छात्राओं की प्रतिभा एवं अदभुत आत्मविश्वास






जालंधर : भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, जालंधर में आज टेलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इस शैक्षिक सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रदर्शित किया ।  विद्यार्थियों में अन्तर्निहित प्रतिभा एवं कला-कौशल को अभिव्य1ित का अवसर प्रदान करने के लिए कॉलेज में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस छात्रप्रिय कार्यक्रम के प्रति विद्यार्थियों में विशेष आकर्षण एवं उत्साह रहता है और विद्यार्थी कई दिन की मेहनत और रिहर्सल के बाद इस कार्यक्रम में अपनी विविध प्रस्तुतियों को मंच पर प्रस्तुत करते हैं । इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने सोलो सांग, ग्रुप सांग, डुईट सांग, फैंसी ड्रैस, पंजाबी भांगड़ा, लोक नृत्य, मॉडलिंग, एकांकी एवं लघु नाटिका इत्यादि विभिन्न प्रस्तुतियों के रूप में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कॉलेज के देवराज सभागार में प्रस्तुत किया जिसमें विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित हुईं ।  विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों से खचाखच भरे हाल में सभी ने इस कार्यक्रम का आनन्द लिया ।  कार्यक्रम के दौरान मॉडलिंग के तीन राऊण्ड करवाए गए जिसमें के.एम.वी. की युवा एवं आत्मविश्वास से भरपूर छात्राओं ने रेम्प पर प्रशिक्षित मॉडल्स की तरह आकर्षक अंदाज में मॉडलिंग की तथा निर्णायक मण्डल द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उतर दिया ।  फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में शक्ति कपूर, शराबी, डस्टबिन, की हॉल, भिखारी, सिख, राधे मां, वर-वधू, बेगम, मशहूर गुलाटी इत्यादि किरदारों की वेशभूषा एवं अंदाज को छात्राओं ने जीवंत रूप से मंच पर पेश किया । छात्राओं के अभिनय कौशल एवं विषय प्रस्तुति के अंदाज को दर्शकों ने भरपूर सराहा । लिटरेरी आईटम के अन्तर्गत कविता उच्चारण प्रतियोगिता में तवलीन कौर प्रथम, यु1ता द्वितीय तथा जसदीप तृतीय स्थान पर रहीं ।  भाषण प्रतियोगिता में तवलीन ने प्रथम, आंचल शर्मा ने दूसरा तथा मनजिंदर कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।  गरिमा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।  वाद-विवाद प्रतियोगिता में दीपशिखा शर्मा प्रथम, पायल दूसरे स्थान तथा प्रज्ञा पांडे एवं प्रिया कौशल तीसरे स्थान पर रही ।  रंगोली प्रतियोगिता में सुश्री सुखलीन कौर प्रथम जगजोत कौर तथा जसप्रीत कौर द्वितीय तथा सविता तृतीय स्थान पर रही । पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हरमन ने पहला तथा विनप्रीत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने टेलेंट हंट कार्यकरम के सभी प्रतिभागी छात्राओं के द्वारा मंच पर दिखाई गई असाधारण प्रतिभा की भरपूर सराहना करते हुए उन्हें इसी परिश्रम, लगन तथा आत्मविश्वास के साथ शिक्षा एवं जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति एवं पहचान दर्ज करने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा टेलेंट हंट कार्यक्रम अनुशासन, प्रतिबद्धता, प्रतिभा, कला-कौशल एवं आत्मविश्वास का सुमेल है और यह वह मंच है जिस पर से आने वाले समय की प्रतिभाएं अपनी पहचान हासिल करती है । प्राचार्या जी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । उन्होंने ई.सी.ए. टीम के सभी सदस्यों डॉø गुरजोत, डॉø हरप्रीत कौर, मैडम गीतिका को तथा कार्यक्रम के सुचारू संचालन में सहयोग देने वाले सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को प्रोग्राम के सफल आयोजन पर मुबारकबाद दी ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar