(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

वरुणनिधि कोचिंग अकादमी ने धूमधाम से मनाई रामनवमी और साथ ही नए सत्र 2024–2025किया आगाज | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के सभी स्कूल शाखाओं ने मनाया वर्ल्ड आर्ट डे | के.एम.वी. द्वारा राष्ट्रीय क्वांटम सप्ताह मनाते हुए एलिस इन क्वांटम लैंड विषय पर वर्कशॉप आयोजित | मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का संपूर्ण जीवन मानव जाति के लिए प्रेरणास्रोत है: सांसद रिंकू | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के कॉस्मेटोलॉजी विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन |

लायंस क्लब जालंधर द्वारा गांव नौली में मेगा सर्विस प्रोजेक्ट किया






देहाती जरूरतमंद मेधावी छात्रों को भी बेहतर शिक्षा का अधिकार : दिनेश शर्मा

जालन्धर (JJS) साहिल:- लायंस क्लब जालंधर द्वारा गांव नौली के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल मैं प्रधान दिनेश शर्मा व प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल एच.एस.देओल की अगुवाई में स्कूली बच्चों के लिए एक मेगा प्रोजेक्ट किया गया । सबसे पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रदांजलि दी गयी । इसके उपरांत स्कूल के बच्चों के लिए उनकी जरूरत का सामान भी दिया गया व् मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया । जिसमे ब्लड शुगर, बच्चों के दांतो का चेकउप भी किया गया ।  

यहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान लायन डॉ ए.एस.कुमार उपस्थित हुए । उन्होंने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। लायन प्रधान शर्मा ने बताया आज से 20 साल पहले लायंस क्लब जालंधर में यह स्कूल अडॉप्ट किया था। जिसमें गांव नौली व आसपास के जरूरतमंद लोगों के बच्चों को पढ़ाया जाता था । आज यह स्कूल जिले में पहले पांच स्कूलों में स्थान रखता है और इसे स्मार्ट स्कूल बनाने की लिस्ट में रखा गया है जो लायंस के लिए बड़े ही गर्व की बात है। कर्नल देओल ने कहा आगे भी लायंस क्लब अपनी सेवाएं ऐसे ही देता रहेगा। उन्होंने कहा आज स्कूल जिस मुकाम पर है उसका श्रेय स्कूल स्टाफ को भी जाता है। इस मीटिंग में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नरस को भी उनके द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर पूर्व गवर्नर लायन एम.एस. कलसी, एस.एल.कपूर, लायन राम भारद्वाज, पूर्व प्रधान लायन कमल सचदेवा, आर एस आनंद, ए जे सिंह, नरेंद्र भसीन, संजीव मडिया, ललितेश भसीन, अश्वनी सहगल, सचिव विपुल त्रिखा, खजांची टी.एन आनंद ,पी.आर.ओ. श्री राम आनंद, लायन एच आर मल्होत्रा, वाइस प्रधान कुलविंदर फूल, राजेंद्र सिंह बहल, जेपीएस सिद्धू ,केवल शर्मा, दया किशन छाबड़ा, जगन्नाथ सैनी, एम एल गुप्ता, अरुण वशिष्ट, राजेश पासी, साहिल अरोड़ा, परमिंदर सिंह, हर्षवर्धन शर्मा, गोपाल कृष्ण लुंबा, जनक राज, दिनेश कुमार, हरभजन सिंह सैनी, एन.के.कानसरा, जे.जे मल्होत्रा ,अशोक शर्मा, परमजीत सिंह सैनी, राजीव सूद,लायन अजय छाबड़ा, मोहित सलूजा,नवजोत मक्कड़ व काफी संख्या में लायंस व उनकी फैमिली ने इस फंक्शन मैं हिस्सा लिया ।

सभी मैम्बर्स ने इस प्रोजेक्ट का खुभ आनंद माना और साथ ही प्रधान लायन दिनेश शर्मा तथा उनकी टीम को इस प्रोजेक्ट की कामयाबी की बधाई भी दी ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar