(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

डिप्स में कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता करवाई






जालन्धर (JJS) मोहित:- डिप्स में समय समय पर विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई जाती है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए डिप्स गिल्जीयां, मेहतपुर में कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बिना आग के विभिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे चॉकलेट बाल, नारियल के लड्डू, भेलपूरी, वटाटा पूरी, मिल्क शेक, टैंगी चार्ट, फ्रूट क्रीम, सैलेड, फ्रूट चार्ट, सेडविच, बिस्किट केक, आदि बनाकर अपने कुकिंग हुनर का प्रदर्शन किया। कक्षानुसार आयोजित इस प्रतियोगिता को चार भागों में विभाजित किया गया। यह गतिविधि डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह के दिशानिर्देशानुसार आयोजित की गई जिसका नेतृत्व तीनों स्कूलों के प्रिंसीपल रेखा नैय्यर, कार्यकारी प्रिंसीपल मिस ज्योंति ने किया । इस दौरान डिप्स गिल्जीयां के प्रथम भाग में दूसरी कक्षा, दूसरे भाग में छटी कक्षा तीसरे भाग में सातवीं तथा चौथे भाग में नवमी कक्षा के विद्यार्थी विजेता रहे। डिप्स मेहतपुर में प्रथम, तीसरी, चौथी तथा आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल के प्रिंसीपल ने बधाई दी तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं जहां विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाती है वहीं घर में माता - पिता की सहायता करने में भी सहायक सिद्ध होती हैं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar