(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में 49वें पुरस्कार वितरण समारोह का शानदार आयोजन | इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी | एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में ATL (एटीएल) कम्युनिटी डे का आयोजन | जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया |

सेंट सोल्जर के मीडिया विभाग ने मनाया विशव रेडियो दिवस






जालन्धर (JJS) अजय छाबड़ा:- सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट के मीडिया विभाग द्वारा विशव रेडियो दिवस मनाया गया जिसमें आर.जे रणबीर, आर.जे हीना मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ.आर.के पुष्करणा द्वारा किया गया। आर.जे रणबीर, आर.जे हीना ने छात्रों को रेडियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेडियो एक ऐसा माध्यम है जिसे कही भी, कुछ भी काम करते समय सुना जा सकता है। रेडियो से ना एंटरटेनमेंट होते बल्कि महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलती है और रेडियो की पहुँच देश के में सबसे ज्यादा है जिस जगह टी.वी आदि नही पहुँच सकता वहाँ रेडियो सुना जा सकता है। इसके अतिरक्त आर.जे रणबीर, आर.जे हीना बताया कि रेडियो में एक प्रोग्राम को लोगों तक पहुँचाने के लिए एक आर.जे के साथ पूरी टीम काम करती है। छात्रों द्वारा रेडियो से सबंधित सवाल भी पूछे गए। प्रो.मनहर अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ.आर के पुष्करणा ने आर.जे रणबीर, आर.जे हीना को सन्मानित किया। इस अवसर पर मीडिया विभाग की अध्यापक जसप्रीत कौर, दीक्षा कपिला और बी.एस.सी जर्नलिज्म एंड मास्स कम्युनिकेशन, मीडिया एंटरटेनमेंट एंड फिल्म टेक्नोलॉजी के छात्र उपस्थित हुए।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar